Tarot Rashifal 17 June 2025 Dhanu(Sagittarius): धनु राशि वालों को हो सकती है धन हानि, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 17 June 2025 Dhanu(Sagittarius): प्रियजनों और मित्रों के साथ व्यवसाय को शुरू करने की योजना बना सकते हैं. पूर्व में हुई परेशानियों को ध्यान रखते जाए सटीक योजना बना सकते है. मेहनत का अच्छा प्रतिफल आगे मिलेगा.

Advertisement
धनु राशिफल धनु राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

धनु (Sagittarius):-
Cards :- Ten of Swords

किसी गलती से मिला सबक आगे उस गलती के पुनः दोहराव से बचाव करेगा. जो भी परिवर्तन जीवन में आ रहा है. उसको स्वीकार करना चाहिए. अचानक से परिस्थितियों में आये बदलाव से  किसी खास व्यक्ति के स्वभाव का दोगलापन सामने आ सकता हैं. जो आपके साथ विश्वासघात करने की किसी योजना को अंजाम तक पहुंचाने का मौका तलाश कर रहा था. धीरे धीरे कई लोगों के चेहरे से मुखौटे उतर सकते हैं. पीठ के पीछे किए गए इस विश्वासघात ने आपको तोड़ने का काम किया है. इस समय आप खुद को मजबूत बनाने का प्रयास करना चाहिए. कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी की मदद लेकर कार्य को सम्पन्न किया जा सकता हैं. प्रियजनों और मित्रों के साथ व्यवसाय को शुरू करने की योजना बना सकते हैं. पूर्व में हुई परेशानियों को ध्यान रखते जाए सटीक योजना बना सकते है. मेहनत का अच्छा प्रतिफल आगे मिलेगा. इस बात पर विश्वास रखिए. जीवन की किसी कठिन परिस्थिति का अंत सामने ही है. किसी रिश्ते के खत्म होने का संकेत है. ऐसा रिश्ता जिसे मजबूरी में निभाया जा रहा था. उसका अंत हो सकता हैं. आने वाला परिवर्तन सकारात्मक हो सकता. 

Advertisement

स्वास्थ्य : पीठ दर्द को लेकर लंबे समय से परेशान हो सकते हैं. वाहन चलाते समय दर्द उठाते समय सावधानी रखें. किसी पुरानी चोट का दर्द उभर सकता हैं. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हो सकती हैं. व्यवसाय को शुरू करने में सारी जमा पूंजी लगा सकते है. किसी से कर्ज ले सकते हैं. 

रिश्ते : रिश्तों से विश्वास  उठ चुका है. प्रिय का अच्छा व्यवहार में भी मतलब नजर आ सकता हैं. सोच को बदलने का प्रयास करें. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement