मिथुन (Gemini):- Cards :- Death
किसी के जाने से मन काफी आहत हो गया है. उसकी यादें बार-बार मन को बैचेन कर रही है. कुछ समय उस स्थान से दूर जाना यादों से बाहर निकलने के लिए मददगार साबित हो सकता है. प्रिय मित्र के विदेश प्रवास को लेकर खुश होने के साथ उसका दूर जाना अभी असहनीय हो रहा हैं. निरस्त भरे कार्यों में कुछ बदलाव आता महसूस कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में नए अवसर आ सकते है. ईर्ष्यालु और स्वार्थी लोगों के साथ दूरी बनाएंगे. नए सिरे से जीवन को शुरू करने की इच्छा है. पुराने लोगों, स्थितियों सब से दूर जाने की तैयारी कर रहे है. पदोन्नति के साथ मिली स्थान परिवर्तन की सूचना ने एक नया जोश और उत्साह मन में पैदा कर दिया है. ईश्वर का आभार व्यक्त कर सकते है. उन्होंने आपकी इच्छा को पूरा कर दिया है. सभी परिजन खुश है. अपनी निजी बातों को दूसरों के साथ साझा ना करें. और साथ ही किसी नए व्यक्ति के साथ मुलाकात होने पर उसके साथ ज्यादा घुलना मिलना ना शुरू कर दें. पहले उसके बातें में सभी कुछ जानने का प्रयास करें. फिर आगे बढ़ें.
स्वास्थ्य : पूर्व से चली आ रही किसी स्वास्थ्य समस्या का समाधान मिल सकता हैं. परिवार में किसी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती हैं. संतान को चोट लगने के कारण परेशान हो सकते हैं.
अर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के प्रयास कर रहे हैं. धन कमाने के नए स्त्रोत प्राप्त कर सकते हैं. खर्च पर नियंत्रण रखे.
रिश्ते : मतलबी लोगों को दूर करें. नया प्रेम संबंध बन सकता हैं. मित्रों के साथ भ्रमण पर जा सकते हैं.
दिशा भटनागर