टैरो राशिफल 16 अप्रैल 2024: महा अष्टमी के दिन सिंह वाले धन निवेश न करें, पाएंगे मां दुर्गा की कृपा

Tarot horoscope 16 अप्रैल 2024: एकदम से इतनी बड़ी हानिके लिए आप तैयार नहीं थे. आर्थिक संकट आ गया है.  समझ नहीं आ रहा है कि इस स्थिति को कैसे सही किया जाए.  कही से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.  इस कठिन दौर में  ईश्वर के सिवाय कोई सहारा नजर नहीं आ रहा है.  आत्मिक शक्ति का सहारा ले, क्योंकि यह दौर भी अस्थाई है.

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें आज सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

सिंह  (Leo):-
Cards :- Five of pentacles 

अचानक से व्यवसाय में हुई हानि ने  परेशान कर दिया है.  एकदम से इतनी बड़ी हानिके लिए आप तैयार नहीं थे. आर्थिक संकट आ गया है.  समझ नहीं आ रहा है कि इस स्थिति को कैसे सही किया जाए.  कही से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.  इस कठिन दौर में  ईश्वर के सिवाय कोई सहारा नजर नहीं आ रहा है.  आत्मिक शक्ति का सहारा ले, क्योंकि यह दौर भी अस्थाई है.  अपने मित्र की सलाह पर पैसा किसी जगह बिना देखे निवेश करना आपको काफी नुकसान दे गया. आपका पूरा पैसा डूब गया है.  रिश्ते में साथी ने बिना  कहे किसी दूसरी जगह जाकर नौकरी करने का फैसला  ले सकते है. प्रिय के इस निर्णय से आपको काफी दुःख पहुंच सकता है. सभी तरह के प्रयास विफल हो रहे है.  कार्य क्षेत्र में की गई छटनी में आपकी नौकरी भी चली गई है.  

Advertisement

अचानक इस परेशानी की आने से समझ नहीं आ रहा कि  परिवार की जिम्मेदारियां का निर्वाह  कैसे कर पाएंगे. नई नौकरी की तलाश एक जटिल कार्य है.  पर प्रयास तो करना ही पड़ेगा. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी कर दिया है.  जिस जगह पर स्थानांतरण हुआ है वह काफी दूर और नई है. इस स्थान परिवर्तन से काफी परेशानियां होगी.  आर्थिक परेशानियों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है.  एक के बाद एक मुसीबत आई जा रही है. खुद को ईश्वर को के समक्ष समर्पण कर दिया है,और ऐसा विश्वास है कि जल्द ही सारी समस्याओं का समाधान मिलता हुआ नजर आएगा.  ईश्वर पर अटूट विश्वास और आस्था  कमजोर नहीं पड़ने दे रही है. 

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य भी बिगड़ा हुआ है . किसी बड़े बुजुर्ग की तबीयत अचानक से काफी खराब होने से अस्पताल के लगातार चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. खानपान का ख्याल रखें. पाचन संबंधी गड़बड़ियों हो सकती हैं. 

Advertisement

आर्थिक स्थिति: आर्थिक रूप से काफी कमजोर महसूस कर सकते हैं . धन निवेश में लगा हुआ पैसा न मिलने के कारण समस्याएं बढ़ सकती हैं.  बीमारी के चलते धन काफी खर्च होने की संभावना बन सकती है. 

रिश्ते : प्रिया के साथ चली रही अनबन काफी बढ़ने की संभावना है . दोनों अपने अहम और क्रोध के चलते समझौता करने को तैयार नहीं है. भाइयों के बीच किसी संपत्ति को लेकर वाद विवाद चल रहा सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement