वृषभ (Taurus):-
Cards:- judgement
कुछ अच्छे लोगों के प्रयास से जिंदगी की गाड़ी फिर से पटरी पर ला पाए है.गलत लोगों के साथ व्यवसाय करना आर्थिक संकट में फंसा गया.नौकरी में गबन का आरोप लग सकता है.किसी सहयोगी ने अपनी गलत मंशा के चलते आपको इस स्थिति में फंसा दिया है. उच्च अधिकारियों के समक्ष अपनी बेगुनाही साबित करने का प्रयास करेंगे. पूर्व में किए कुछ अच्छे कर्मों की परिणिति इस समय आपको प्राप्त हो सकती है.आपको खुद पर और अपने ईश पर विश्वास है.जल्द ही आप सभी मुसीबतों से बाहर आ जायेंगे. ऐसा आपको पूर्ण विश्वास है.परिजनों के साथ सभी परिस्थितियों से सकुशल बाहर निकलने की इच्छा रखते हुए,पूजन करा सकते है.कुछ परिवर्तन जीवन में आ सकते है.उन्हें स्वीकार कीजिए. कहीं ऐसा न हो, कि संभावित परिवर्तन से घबरा कर आ रहे शुभ अवसर से वंचित रह जाए.स्वविवेक से निर्णय लीजिए.किसी भी पुरानी गलती न दोहराये.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य को लेकर की गई लापरवाही किसी मुसीबत में फंसा सकती है. मामूली की सर्दी जुकाम को भी नजर अंदाज न करें.वक्त रहते ही पूर्ण इलाज ले.
आर्थिक स्थिति: नौकरी में पदोन्नति के साथी वेतन वृद्धि मन को संतोष देगी. लोगों की देखा देखी खर्च न करें. आमदनी से कुछ बचत अवश्य करें.
रिश्ते: कठिन परिस्थितियों में जो लोग आपके साथ मजबूती से खड़े रहते हैं. उनके लिए मन में सम्मान और प्रेम का भाव अवश्य रखें.सामने वाला आपसे अच्छी व्यवहार की ही कामना करता है.
दिशा भटनागर