मेष (Aries):- Cards:- Two of cups
प्रेम संबंध कभी भी झूठ की नींव पर नहीं रखें जा सकते. ये बात आपको अच्छे से समझ आ सकती हैं. अपने प्रिय से अपने अतीत के रिश्तों को छुपाना आपको बड़ी परेशानी में डाल सकता हैं. आपका प्रिय इस बात से काफी नाराज़ हो सकता हैं. और आप दोनों के बीच तनाव उत्पन्न हो जाएगा. कार्य क्षेत्र में किसी नई परियोजना पर आप और आपके साथ किसी सहयोगी का चयन किया जा सकता हैं. आप दोनों को मिलकर इस योजना को सफल बनाना हैं. आप दोनों इस सफलता को लेकर काफी उत्साहित हैं. परिवार में किसी नन्हें मेहमान के आगमन की सूचना ने वातावरण को खुशनुमा कर दिया हैं. सभी लोग इस खुशी को जश्न की तरह मनाने की तैयारी कर सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा में अच्छा परिणाम प्राप्त होगा. किसी नए स्थान पर जाने की तैयारी कर सकते है. ना चाहते हुए भी कभी-कभी कोई कठोर निर्णय लेने पड़ सकते हैं.
स्वास्थ्य: कान में किसी संक्रमण के चलते सुनाई देना कम होने लगा हैं. जिसके चलते किसी अच्छे चिकित्सक से मिल सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: किसी अच्छे निवेशक के साथ मिलकर धन का सही निवेश कर सकते है. खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखें.
रिश्ते: प्रेम संबंध में मधुरता आ सकती हैं. किसी नए व्यक्ति से मित्रता हो सकती हैं.
दिशा भटनागर