Tarot Rashifal 15 March 2025 Kumbh(Aquarius): कुंभ राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 15 March 2025 Kumbh(Aquarius): किसी अनुभवी आध्यात्मिक गुरु से मुलाकात होने से जीवन में सुखद बदलाव होते हुए नजर आएंगे. अंतर्मन से जुड़ने का प्रयास करें. आप पाएंगे कि आपकी सभी समस्याओं के समाधान वहां पहले से ही मौजूद है.

Advertisement
कुंभ राशिफल कुंभ राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

कुंभ (Aquarius):- Cards:- The High Priestess 

नौकरी में हुई वेतन वृद्धि और पदोन्नति से असंतुष्ट हो सकते है. जितनी कि आपको उम्मीद हो सकती है. उस अनुसार आपको संतुष्टि नहीं प्राप्त हो रही है. अपने कार्य को लेकर आपकी अपेक्षाएं कुछ ज्यादा होने से खुद को आहत पाएंगे. पूर्व में घटित किसी घटना की यादें चलचित्र की तरह मानस पटल पर अभी भी ताजा है. इन यादों  के साथ खुद को अकेला महसूस कर सकते है. कार्य क्षेत्र में लिया गया कोई गलत निर्णय आपकी तरक्की में बाधा बन सकता है. हालांकि उस निर्णय को बदल पाना संभव नहीं है पर उस पर पुनः विचार कर कोई रास्ता निकलने का प्रयास कर रहे है. कभी किसी कार्य की पूर्ण जानकारी न होने के कारण आपके द्वारा बढ़ाएं गए कदम गलत हो सकते है, जिसका अंदेशा आपको बाद में होता है. ऐसी स्थिति में निर्णय को पूर्णतः बदल पाना मुश्किल हो सकता है. पर इसे संशोधित जरूर किया जा सकता है. मन में उठ रहे विचारों से शांति पाने के लिए अध्यात्म की तरफ जा सकते है. किसी अनुभवी आध्यात्मिक गुरु से मुलाकात होने से जीवन में सुखद बदलाव होते हुए नजर आएंगे. अंतर्मन से जुड़ने का प्रयास करें. आप पाएंगे कि आपकी सभी समस्याओं के समाधान वहां पहले से ही मौजूद है. बस जरूरत है उनको समझने और उनके ऊपर अमल करने की. 

Advertisement

स्वास्थ्य : मन में उदासी के चलते तबीयत खराब हो रही है. मौसमी बुखार और सर्दी खांसी के चलते शरीर में अकड़न हो सकती है. 

आर्थिक स्थिति: धन की आवक सामान्य रहेगी. समय प्रतिकूल है. किसी को दिया उधार समय पर वापस मिलने की कोई अंदेशा नजर नहीं आएगा. 

रिश्ते: किसी के साथ कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते है. प्रिय के साथ सुखद मुलाकात हो सकती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement