कर्क (Cancer):-
Cards:-Three of swords
आपका मन आपके कार्य क्षेत्र में आपके अधिकारों द्वारा किए जा रहे पक्षपात पूर्ण रवैए से काफी आहत हो चुका है. आप अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी और मेहनत से पूर्ण करके सफल बनाते आए हैं, फिर भी आपके अधिकारी आपके साथ कहीं ना कहीं पक्षपात करते आ रहे हैं. अब आप अपनी नौकरी में परिवर्तन की सोच रहे हैं अभी आपने कुछ प्रयास अवश्य किए हैं पर अभी कोई सकारात्मक परिणाम आपके सामने से आता हुआ नहीं मिला है पर आपको विश्वास है कि जल्दी सब कुछ ठीक हो जाएगा.
आपके वैवाहिक जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति ने आकर शक और कलह की स्थिति पैदा कर दी है. आपका जीवन साथी आपके साथ संदेह भरा व्यवहार करने लगा है. परिस्थित अब काफी असहनीय होती जा रही हैं. आप और आप दोनों के परिजनों ने काफी कोशिश की की इस स्थिति से बाहर निकलने का रास्ता मिले. पर कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है. इस समय अपने जीवन साथी से दूरी बना ली है और आप इस कठिन परिस्थिति से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.
दिशा भटनागर