जीवन में जब तक संघर्ष ना किया जाए. तब तक सफलता को करीब से देख पाना संभव नहीं होता है. और ना ही सफलता प्राप्त करने के बाद की खुशी को महसूस कर पाएंगे. नई नौकरी की तलाश अब पूरी होती नजर आ रही है. नौकरी में पदोन्नति के साथ मिला स्थानांतरण आपको वापस अतीत की गलियों में ले जा सकता हैं. उस जगह से आपके जीवन की कुछ कड़वी यादें जुड़ी हुई हैं. नए कार्य क्षेत्र में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं. यह आपके जीवन का सबसे अनुकूल समय साबित हो सकता हैं. किंतु आपके लिए इस समय सावधानी बरतना भी आवश्यक है. कहीं सफलता की इस स्थिति में आप घमंड और अहंकार का शिकार ना हो जाए. स्वयं को औरों से श्रेष्ठ समझने की गलती आपकी उपलब्धियां को छोटा बना सकती हैं. आपकी कुछ बड़ी महत्वपूर्ण इच्छाओं के पूर्ण होने का समय आ चुका है. मेहनत से अधिक पारितोषिक मिल सकता है. हो सकता हैं, अभी तक जीवन में कुछ विशेष हासिल नहीं हुआ हो पर अब इन सभी चीजों पर विजय प्राप्त करने का समय नजदीक है. धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़कर आने वाली सफलता का आनंद लेने की तैयारी कीजिए.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य पहले से अधिक बेहतर हो सकता है. स्वास्थ्य को सही रखने के लिए खान-पान पर नियंत्रण और दिनचर्या को नियमित बनाने का प्रयास कर सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: धन की आवक ठीक रहेगी. धन कमाने के कुछ नए स्रोत ढूंढने का प्रयास कर सकते हैं.
रिश्ते: परिवार में किसी के विवाह की तैयारी हो सकती हैं. घर में नन्हें मेहमान के आगमन का समाचार मिलने से उत्सव का माहौल बन रहा है.
दिशा भटनागर