Tarot Rashifal 13 June 2025 Pisces (Meen): मीन राशि वालों को मिल सकता है ऐसा धन, लापरवाही से बचें

Tarot Rashifal 13 June 2025 Pisces (Meen): दूसरों की गलतियां और भूलों को माफ कर उन्हें पुनः आगे बढ़ने का मौका अवश्य दें. किसी भी विवाद को उस हद तक न बढ़ने दे, कि अंत में पछतावा होने लगे.

Advertisement
मीन राशिफल मीन राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मीन (Pisces):-
Cards:- The Star

किसी खास व्यक्ति से हुई मुलाकात जल्द ही प्रेम संबंध में परिवर्तित हो जायेगी. सामने वाले की समझदारी आपको आकर्षित कर सकती हैं. पूर्व से रुके हुए कार्यों में  गति आ सकती हैं. कुछ अच्छे अवसर जल्द ही मिलने की उम्मीद बनती नजर आ रही है. माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं. मन में आध्यात्म के प्रति झुकाव महसूस होगा. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी होने की उम्मीद बनी हुई है. इस स्थानांतरण की चाह आपके लंबे समय से मन में बनी हुई थी. आपको उम्मीद है कि नए जगह जीवन की नई शुरुआत अच्छे परिणाम लेकर आएगी. ये समय क्रोध का नहीं संयम बनाए रखने का है. दूसरों की गलतियां और भूलों को माफ कर उन्हें पुनः आगे बढ़ने का मौका अवश्य दें. किसी भी विवाद को उस हद तक न बढ़ने दे, कि अंत में पछतावा होने लगे. स्वविवेक से महत्वपूर्ण निर्णय लेकर विवाद को खत्म करने का प्रयास करें. रिश्तों में आ रही गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास करें. मतलबी लोगों से दूर रहे. किसी भी विषय में सकारात्मक सोच के अनुसार निर्णय लें. अपनी पुरानी गलतियों को याद करके आगे के कार्यों  पर उनका प्रभाव न पड़ने दें. जो बीत गया उसे भूल जाएं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के मामले में सजग रहे. किसी भी बीमारी को लेकर लापरवाही ना बरतें. समय पर सही चिकित्सीय सलाह लें. 

आर्थिक स्थिति: किसी बड़े अवसर की प्राप्ति अच्छा लाभ लेकर आ रही है. माता से किसी कीमती उपहार की प्राप्ति हो सकती है. 

रिश्ते: प्रिय के साथ रिश्ते को लेकर काफी चिंतित हो सकते है. सामने वाले ने अचानक से बात बंद कर आपको परेशान कर दिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement