मिथुन (Gemini):-
Cards:- The Moon
जीवनसाथी के साथ संबंधों को लेकर परेशान हो सकते हैं. एक तो वो अपने परिजनों की बातों में आकर वैवाहिक संबंधों को खराब कर रहा है. साथ ही किसी तीसरे व्यक्ति का आना आप दोनों के रिश्ते को बिगाड़ सकता हैं. कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारियों द्वारा कुछ लोगों को नौकरी से बर्खास्त करने पर विचार किया जा रहा है. आप अपनी नौकरी की स्थिति को लेकर परेशान हो सकते हैं. परिवार में चल रहा कलह अब बर्दाश्त के बाहर होता जा रहा है. आप किसी अन्यत्र स्थान पर जाकर रहने के लिए प्रयास कर सकते हैं. काफी समय से नई नौकरी की तलाश कर रहे है. जल्द ही नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. किसी की मंशा आपके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने की बन रही है. आप इस बात से अनभिज्ञ नहीं है. आस पास के वातावरण और लोगों के साथ सजगता से कार्य कर सकते हैं. किसी की भी बातों को लेकर अपना मन खराब न करें. लोग आपके अच्छे काम की भी आलोचना करते है और बुरे काम की भी. ऐसे लोगों की बातों का असर अपनी जिंदगी और अपने रिश्ते पर ना पड़ने दें.
स्वास्थ्य : किसी बीमारी के संकेतों को लगातार नजरंदाज करते चले आ रहे है. जो अब बड़े रूप में सामने आती नजर आ रही है. खानपान और दिनचर्या का खयाल रखें.
आर्थिक स्थिति: किसी की बातों में आकर अपरिचित व्यक्ति को पैसा उधार ना दे. आपके साथ धोखा होने की संभावना बन सकती हैं.
रिश्ते: ससुराल पक्ष के बढ़ते प्रभाव से जीवनसाथी के व्यवहार में काफी बदलाव आने लगा है. उसका आपसे बातचीत न करना आपको परेशान कर सकता है.
दिशा भटनागर