Tarot Rashifal 13 June 2025 Makar(Capricorn): मकर राशि वालों के धन की आवक सामान्य रहेगी, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 13 June 2025 Makar(Capricorn): कुछ करीबी लोगों के साथ कोई स्थितियां ऐसी निर्मित हो सकती हैं. जिसमें दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर शक करने लग जाए. बिना आपसी बातचीत किए इन स्थितियों से बाहर निकलना मुश्किल होगा.

Advertisement
मकर राशिफल मकर राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मकर (Capricorn):-
Cards :-The Hermit

आपके किए गए कार्य में किसी ने हेर फेर कर दी. जिसके चलते आपके उच्च अधिकारियों ने आपसे जवाब मांगा है. आप खुद इस स्थिति के लिए तैयार नहीं हैं. आपने सही बात को सबके सामने रखने का प्रयास कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में आई हुई सभी परिस्थितियों का अवलोकन कर अपने कार्य को पुनः सफल बनाने का प्रयास कर सकते हैं. बीती हुई घटना से सबक लेकर खुद को आगे आ रही सभी समस्याओं का सामना करने को तैयार रहे. आपकी सलाह लोगों के काफी काम आती है. अपने इसी हुनर को लेकर नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं. आपको पूरा विश्वास है अपनी सूझबूझ और मेहनत से जल्द ही व्यवसाय गति पकड़ लेगा. कुछ करीबी लोगों के साथ कोई स्थितियां ऐसी निर्मित हो सकती हैं. जिसमें दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर शक करने लग जाए. बिना आपसी बातचीत किए इन स्थितियों से बाहर निकलना मुश्किल होगा. लोगों की बातों को सुनकर किसी पर अविश्वास न करें. यदि उचित हो,तो सामने वाले से स्वयं बात करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य : क्षय रोग या छाती में किसी परेशानी के चलते स्वास्थ्य समस्या हो सकती है. बाहर के खाने से परहेज करें और दिनचर्या को नियमित करें. 

आर्थिक स्थिति : धन की आवक सामान्य रहेगी. आगे बढ़ने के सभी प्रयास धीमी गति से चल रहे है. कर्ज की अधिकता के चलते परेशान हो सकते है. 

रिश्ते : भाइयों के साथ बिगड़े हुए रिश्ते सही होने के आसार दिख रहे है. काफी समय बाद परिजनों के साथ अच्छा वक्त व्यतीत हो सकता है. दूर रहने वाले किसी मित्र के साथ मुलाकात कर सकते है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement