कन्या (Virgo):-
Cards:- Two of wands
जीवन में आ रही परेशानियों का सामना पूरे हिम्मत से करें. नए व्यवसाय शुरू करने की योजना बना सकते हैं. अपने व्यवसाय को देश के साथ विदेश में भी शुरू करने की सोच रहे है. लंबे समय से विदेश में जाकर नौकरी या पढ़ाई करने की इच्छा मन में बसी हुई है. अब ऐसा लगने लगा हैं,कि जैसे यह इच्छा जल्द पूरी हो सकेगी. किसी नौकरी के चलते विदेश प्रवास के अवसर सामने से आते नजर आ रहे है. आपका व्यवसाय अच्छी गति कर रहा है. मित्र ने एक नए व्यवसाय में उसके साथ साझेदारी का प्रस्ताव रखा है. आप को अब अपने फैसले से सामने वाले को अवगत कराना है. यह भी संभव है कि आपके समक्ष कोई विवाह प्रस्ताव विदेश से आ रहा हो. यह स्थान परिवर्तन जीवन में आगे उन्नति की ऊंचाइयों तक लेकर जा सकता हैं. पर इन सबके प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत और परिश्रम के लिए हमेशा प्रयासरत रहना पड़ेगा अपने कार्यों के द्वारा जल्दी काफी मान सम्मान और यश की प्राप्ति करेंगे. आपके परिजन , मित्र, सहयोगी और करीबी रिश्तेदार आपकी सफलता को लेकर खुशियां मनाते हुए नजर आएंगे.
स्वास्थ्य : लगातार यात्राएं करने के कारण शारीरिक कमजोरी और थकान महसूस कर रहे है. पर्याप्त नींद भी प्राप्त नहीं हो पाई है. स्वभाव में चिड़चिड़ाहट और क्रोध बढ़ता जा सकता हैं. कार्य से विश्राम लेकर खुद को स्वस्थ बनाने की कोशिश कर सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक रूप से काफी सुदृढ़ है. भाई के व्यवसाय में आर्थिक मदद कर सकते हैं. रुका हुआ पैसा वापस मिलने की उम्मीद है.
रिश्ते : रिश्तों के बीच पैसों को लेकर नहीं आते है. सभी की मदद करते है. भाई बहनों के साथ रोमांचक यात्रा पर जाने की योजना बना सकते है.
दिशा भटनागर