Tarot Rashifal 13 June 2025 Dhanu(Sagittarius): धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 13 June 2025 Dhanu(Sagittarius): कार्यों को थोड़ा रोक कर विश्राम करके अपनी ऊर्जा को पुनः संचित करना एक बेहतर निर्णय हो सकता हैं. विचारों में भी नवीनता और सकारात्मक वापस आई हुई नजर आ सकती हैं.

Advertisement
धनु राशिफल धनु राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

धनु (Sagittarius):-
Cards :- Four of swords

लंबे समय से किसी कार्य के पीछे काफी मेहनत करते आए है. अभी भी उस कार्य के पूरा होने में थोड़ा संशय बना हुआ है. किसी भी परिस्थिति में अपने कदम पीछे करने से समाधान नहीं मिलेगा. बल्कि आगे बढ़कर जो भी स्थितियां हैं, उनका सामना करना ही पड़ेगा. सगे संबंधियों की वक्त पड़ने पर आर्थिक मदद करते रहे है. फिर भी कोई आपको उसके लिए आपका आभार व्यक्त नहीं करते. जिसको लेकर मन थोड़ा आहत है. जीवनसाथी से विचारों को लेकर लगातार मतभेद बना हुआ है. जिसके चलते मन में दूरी बनाने लगी है. जीवन की उठापटक से अब मन ऊब चुका है . सभी चीजों से दूर जाकर थोड़ा विश्राम करने की जरूरत महसूस कर सकते हैं. कार्यों को थोड़ा रोक कर विश्राम करके अपनी ऊर्जा को पुनः  संचित करना एक बेहतर निर्णय हो सकता हैं. विचारों में भी नवीनता और सकारात्मक वापस आई हुई नजर आ सकती हैं. मन की शांति के लिए किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की इच्छा अपने परिजनों के सामने रख सकते हैं. ये समय परिवार के साथ अपने रिश्तों को और मजबूती देने का हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य : शारीरिक और मानसिक कमजोरी महसूस हो सकती है. लगातार सिरदर्द के कारण कार्यों में विघ्न पड़ता नजर आएगा. ध्यान साधना से मन का तनाव कम होता जाएगा. 

आर्थिक स्थिति : कार्यों में आ रही रुकावट के कारण आर्थिक स्थिति खराब होती नजर आ रही है. ऋण मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही हैं. 

रिश्ते : रिश्तों में तनाव बढ़ गया है. आपका प्रिय किसी बात पर रूठ कर बातचीत करना बंद कर चुका है. जीवनसाथी के साथ रिश्ते पहले से बेहतर हो सकते हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement