Tarot Rashifal 13 February 2025 Vrishabh (Taurus): वृष राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, फिजूल खर्चे से बचें

Tarot Rashifal 13 February 2025 Vrishabh (Taurus): अच्छे से सोच विचार कर ही कार्य को आगे बढ़ाए. यदि कोई दुविधा पूर्ण स्थिति निर्मित हो रही है. तो किसी अनुभवी या बड़े व्यक्ति की सलाह से कार्य करें.

Advertisement
Taurus Horoscope Taurus Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

वृषभ (Taurus):- Cards:-Temperance

कार्य की सफलता धैर्य, संयम और आत्मविश्वास पर निर्भर करती है. जितने अच्छे से इन सभी स्थितियों का ध्यान रखा जाएगा. कार्य में सफलता मिलने का प्रति शत उतना ही ज्यादा होगा. हो सकता है कि शीघ्र ही कुछ स्थिति में कुछ समझौते करने पड़े. किसी चीज की अति आपको हानि पहुंचा सकती है. साथ ही किसी बात को अनदेखा करना आपके लिए नुकसानदायक साबित होगा. सभी बातों और स्थितियों में संतुलन बनाएं. प्रिय के साथ विवाह की इच्छा परिजनों के समक्ष रख चुके है. अब प्रतीक्षा कर रहे है, सामने से जवाब के आने का. आने वाला समय चेतावनी लेकर आ रहा है. शीघ्रता से लिया गया कोई निर्णय आपकी सफलता को बर्बाद कर सकता है. अच्छे से सोच विचार कर ही कार्य को आगे बढ़ाए.

Advertisement

यदि कोई दुविधा पूर्ण स्थिति निर्मित हो रही है. तो किसी अनुभवी या बड़े व्यक्ति की सलाह से कार्य करें. हो सकता है कि पैसों का व्यर्थ खर्च पारिवारिक जीवन में कलह बढ़ा दे. किसी भी मामले में खुद को इतना न उलझा ले. कि बाकी महत्वपूर्ण बातों को ही नजर अंदाज कर दिया जाएं. 

स्वास्थ्य: यात्रा के दौरान खराब पानी के सेवन से पेट दर्द की समस्या बढ़ सकती है. उचित खानपान और परहेज से स्वयं को ठीक करने का प्रयास कर सकते है. 

आर्थिक स्थिति: जीवनसाथी के व्यर्थ की चीजों पर किए खर्चे अब नागवार गुजर रहे है. सामने वाले को इन खर्चों पर नियंत्रण रखने की हिदायत दे सकते है. 

रिश्ते: प्रिय के साथ एक छोटी मगर प्यार भरी मुलाकात संभव है.  कहीं घूमने की योजना बनाएंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement