मकर (Capricorn):-
Cards:-King of Cups
किसी भी परिस्थिति में चाहे वो आपके पक्ष में हो,या विपक्ष में. उस स्थिति में शांति और शक्ति की जगह नीति से काम लेना आपके कार्य को सफल बनाएंगे. अपने क्रोध और चिड़चिड़ाहट पर नियंत्रण रखें. कुछ कार्य बहुत जल्दबाजी में पूरे नहीं किए जा सकते. उनको धैर्य और संयम से ही पूरा करना पड़ता है. ये समय परिवर्तन का है. जीवन में एक नया जोश और ऊर्जा का अनुभव कर सकते है. इस ऊर्जा को सही दिशा में निर्दिष्ट करेंगे तो सफलता निश्चय ही प्राप्त करेंगे. किसी नए व्यक्ति से मित्रता आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती हैं. आप अपने हर कार्य में उसकी सलाह और सहायता लेकर अपने कार्य को आसान बना सकते हैं. अभी के समय थोड़ी सी मेहनत करने पर भी आपको अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती हैं. अपने सभी कार्यों पर पुनर्विचार करें और उन्हें तेज गति से आगे बढ़ाए. हो सकता हैं,कि आप जितनी जल्दी किसी स्थिति में उत्साहित हो. उतनी ही जल्दी निरुत्साहित भी हो जाते है. इस आदत में परिवर्तन लाने का प्रयास करें. लड़ाई झगड़े या किसी कानूनी विवाद में फंसने की संभावना नज़र आ रही है. सावधान रहें.
स्वास्थ्य: बात बात पर चिड़चिड़ाना आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है. अपने खानपान में शाकाहार का प्रयोग ज्यादा करने की कोशिश करें.
आर्थिक स्थिति: किसी को बिना लिखापढ़ी के कोई भी धन राशि उधार न दे. ये आपको किसी विवाद में फंसा सकती है.
रिश्ते: जीवनसाथी के क्रोध से मन आहत हो सकता है. अपने ससुराल पक्ष में किसी खास व्यक्ति से इस विषय में बात कर सकते है.
दिशा भटनागर