Tarot Rashifal 12 november 2024 Kumbh (Aquarius): कुंभ राशि वालों के लिए खुल सकते हैं धन कमाने के नए रास्ते, जानिए क्या कहते हैं सितारे

Tarot Rashifal 12 november 2024 Kumbh (Aquarius): नई मिली नौकरी आपकी इस इच्छा को पूरा करने में मददगार साबित हो सकती है. आपको कई अलग-अलग जगहों पर घूमने का अवसर मिलेगा. इन यात्राओं में आपके साथ काफी अच्छे लोगों से संपर्क हुआ है, जो आगे चलकर काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

कुंभ(Aquarius):-
Cards:- The Chariot
 

शुरू से ही आपको भ्रमण करने का शौक रहा है. नई मिली नौकरी आपकी इस इच्छा को पूरा करने में मददगार साबित हो सकती है. आपको कई अलग-अलग जगहों पर घूमने का अवसर मिलेगा. इन यात्राओं में आपके साथ काफी अच्छे लोगों से संपर्क हुआ है, जो आगे चलकर काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. किसी विवाद में आपको गवाह बनाया जा रहा है. आप दुविधा में हैं कि कहीं आपके शब्दों का अर्थ गलत न ले लिया जाए और आपके संबंध दोनों पक्ष से बिगड़ जाएं. बेहतर यही होगा कि आप सही का साथ दें. प्रिय के साथ विवाह की इच्छा रखते हुए दोनों के परिजनों के सामने इस रिश्ते को रखा है. अब प्रतीक्षा है, सहमति मिलने की. मनचाही पदोन्नति के साथ कार्य क्षेत्र में मिली प्रशंसा ने उत्साह को दोगुना कर दिया है. परिजनों और मित्रों के साथ मिलकर जश्न की तैयारी कर सकते हैं. अपने स्वभाव में परिवर्तन लाइए. दूसरों की बातों की सच्चाई को परखे बिना किसी पर आरोप ना लगाएं. अपने निर्णय स्वयं लें. यदि निर्णय लेने में ज्यादा दिक्कत हो रही है, तो किसी अनुभवी भरोसेमंद व्यक्ति के साथ अपनी दुविधा को साझा कर सकते हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य: पैरों में गिरने के कारण लगी चोट में रह रहकर दर्द हो सकता है. किसी अच्छे चिकित्सक से संपर्क कर अपनी समस्या को दूर करें.

आर्थिक स्थिति: धन कमाने के नए रास्ते खुलते दिख रहे है. किसी मित्र से साझेदारी का प्रस्ताव मिल सकता है.

रिश्ते: बहन की ससुराल में किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने जा सकते है. विवाह के लिए अच्छा प्रस्ताव आ सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement