मेष (Aries):- Cards:- Eight of Cups
जिंदगी में काफी ठोकरें खा चुके हैं. उन ठोकरों से मिली सीख और यादों ने काफी हद तक सामंजस्य करना सीखा दिया है. पूर्व मिले असफलता से जो कुछ भी सबक मिले हैं. उन सभी ने जीवन में काफी कुछ परिवर्तन लाया हैं. ठोकर खाकर इंसान खुद को और बेहतर बनाने का प्रयास करता हैं. आप भी इसी बात को आगे लेकर जा सकते हैं. हालांकि आपके पास काफी संसाधन और सहयोग है. फिर भी आप अपने कार्य क्षेत्र में कमी का अनुभव कर सकते है. पूर्व की यादें बार-बार आपके सामने लाकर आपको परेशान कर सकती हैं. किसी रिश्ते में निर्णायक मोड़ आ सकता हैं. ये रिश्ता पति पत्नी या फिर साझेदार से भी हो है. आपके कुछ सहयोगी या मित्र आपके पूर्व के अनुभवों के कारण आपसे दूर हो सकते हैं. कुछ कठोर निर्णय आपको लेने पड़ेंगे. हालांकि आपके परिजन इन निर्णय को लेकर पूर्णत:सहमत नहीं है. फिर भी आप जानते हैं कि यह आपके परिवार के भविष्य के लिए बेहतर साबित होंगे.
स्वास्थ्य: पूर्व में हुई दुर्घटना के कारण पैरों में लचक बनी हुई है. जिसके कारण चलने फिरने में परेशानी महसूस करते हैं.
आर्थिक स्थिति: व्यवसाय विस्तार के लिए पिता से आर्थिक मदद मिल सकती हैं. कुछ अच्छे अवसर कार्य क्षेत्र में लाभदायक साबित होंगे.
रिश्ते: जीवनसाथी के साथ अलगाव की संभावना बन रही है. परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता हैं.