Tarot Rashifal 12 July 2024 Vrishchik (Scorpio): बुरी आदतों से दूरी बनाने का प्रयास करें वृश्चिक राशि के जातक, क्रोध से भी बनाएं दूरी

Tarot Rashifal 12 July 2024 Vrishchik (Scorpio): किसी बड़ी इच्छा की पूर्ति का समय नजदीक ही है. कार्यों में धीरे-धीरे सफलता आने लगी है. कुछ पुरानी परिस्थितियों से बाहर निकलकर नए रूप में नए जीवन की शुरुआत कर सकते हैं.

Advertisement
वृश्चिक राशिफल वृश्चिक राशिफल

दिशा भटनागर

  • ,
  • 12 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

वृश्चिक(Scorpio):-
Cards :-Judgement

स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें. बुरे व्यसन जो शौक से अब आदत बन चुके हैं उनसे थोड़ी दूरी बनाने का प्रयास करें. पूर्व में लोगों की मदद करने की इच्छा का अच्छा प्रतिफल मिल सकता है. किसी बड़ी इच्छा की पूर्ति का समय नजदीक ही है. कार्यों में धीरे-धीरे सफलता आने लगी है. कुछ पुरानी परिस्थितियों से बाहर निकलकर नए रूप में नए जीवन की शुरुआत कर सकते हैं. ये समय क्रोध करने का नहीं बल्कि कृतज्ञता का है. दूसरों की गलतियों को माफ करके उन्हें दुबारा अवसर देने से आपका सम्मान बढ़ेगा ही. छोटे मोटे विवाद बड़े और कानूनी संघर्ष का रूप धारण कर सकते हैं, जिससे आपके हित में होने वाले कुछ कार्य विलंबपूर्ण हो जाए.

Advertisement

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य के मामले में सजगता जरूरी है. कोई पुरानी स्वास्थ्य समस्या सामने आ सकती है. वाहन चलते समय सावधानी बरतें.

आर्थिक स्थिति: आर्थिक लाभ की स्थिति बन सकती है. अचानक से धन कमाने की कुछ बेहतर योजनाएं सामने आ सकती है. धन निवेश को सोच समझकर करें.

रिश्ते: किसी रिश्ते में हुई किसी भी गलती का दोहराव ना करें. सामने वाले की कमियां निकालते रहेंगे, तो वो आपसे नाराज हो सकता हैं. दूसरों की खूबियों को सराहना करें.

सलाह : अगर सिर्फ कमियां ढूंढेंगे, तो सिर्फ कमियां मिलेंगी. इसलिए कमियों की जगह खूबियां देखें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement