मिथुन (Gemini):-
Cards:- Five of swords
कुछ पाने के लिए अच्छी खासी मेहनत करने के बाद भी पूरी सफलता प्राप्त न होने से खुद को नाकाम मान रहे है. कार्य क्षेत्र में आ रही परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए गलत रास्ता चुनने के प्रयास आपके लिए गलत साबित होंगे. हो सकता है कि इसके चक्कर में आप कुछ ऐसे लोगों की संगत में फंस जाए, जो काफी चालाक और स्वार्थी स्वभाव के हो सकते हैं. वो आपकी मजबूरी का फायदा उठाने में पीछे न रहे.किसी गलत कार्य के चलते कार्य क्षेत्र में पीठ पीछे आपकी बुराइयां हो सकती है.चारों तरफ कुछ लोगों की नकारात्मकता से घिरे हुए है. आपके सरल व्यवहार का सभी लोग फायदा उठाने के प्रयास कर सकते है. इस समय स्थान परिवर्तन आपके लिए बेहतर रहेगा. आगे बढ़कर आपको अपने लिए प्रयास करना पड़ेंगे. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थान परिवर्तन भी हो सकता है. बेहतर भविष्य के लिए आ रहे हैं. र्धैर्य और संयम के साथ कार्य में सफलता प्राप्त करने की कोशिश करें. दूसरों के साथ अपशब्दों का प्रयोग ना करें. विवाद बढ़ने की स्थिति में चुप रहना बेहतर रहेगा.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य काफी खराब रह सकता है.स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकती है.बुरे व्यसनों से दूर रहने का प्रयास करें.
आर्थिक स्थिति: किसी के साथ पैसों को लेकर लेनदेन अभी की स्थिति में सही नहीं रहेगा. अपनी आर्थिक स्थिति किसी के साथ साझा ना करें. उधार लेने या देने दोनो से बचे.
रिश्ते: ऐसा रिश्ते जिनमें एक दूसरे के लिए लगाव या इज्जत न हो, तो उनसे दूर रहें और संयम रखे. सब कुछ अच्छा होने लगेगा.
दिशा भटनागर