Tarot Rashifal 12 december 2024 Aquarius (kumbh): धैर्य और संयम के साथ लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे, आर्थिक लाभ होगा

Tarot Rashifal 12 december 2024 Aquarius: आप अपने कार्यों को धीमे-धीमे पूरा करने का प्रयत्न कर रहे हैं. जल्दबाजी से कार्य करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़कर और अधिक ऊंचाई तक जाने का आपका लक्ष्य आपको सामने नजर आ रहा है. जरूरत है इसको हासिल करने की हिम्मत जुटाने की. 

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें आज कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Six of Cups

सफलता तक पहुंचने के लिए कितने अपमान और परेशानियों का अपने मुकाबला किया है. परिस्थितियों से लड़कर आपने इस जीत को हासिल किया है. इस जीत में आपके साथ आपके सहयोगियों का भी उतना ही योगदान है ,जितना की आपकाआप अपनी जीत को मानने के लिए एक बड़े जश्न की तैयारी कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि आपके परिजन और आपके सहयोगी आपके साथ आपकी उपलब्धि के जश्न में शामिल हो. आर्थिक स्थिति में जोरदार उछाल आया है. स्वास्थ्य समस्या में सुधार है.

Advertisement

खुद को ईश्वर के और करीब ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. अपने अंतर्मन में चल रहे द्वंद्व को सुलझाने के लिए प्रयत्नशील है. प्रेम प्रसंग में मधुरता और नवीनता है. जीवन सुचारु रूप से आगे चल रहा है. आप अपने कार्य क्षेत्र में अपनी मेहनत से अपना एक अलग मुकाम बना सकते हैं. आप अपने कार्यों को धीमे-धीमे पूरा करने का प्रयत्न कर रहे हैं. जल्दबाजी से कार्य करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़कर और अधिक ऊंचाई तक जाने का आपका लक्ष्य आपको सामने नजर आ रहा है. जरूरत है इसको हासिल करने की हिम्मत जुटाने की. 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है. परिवार में किसी बड़े की बिगड़ती तबियत भी अब सुधर सकती है. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक रूप से खुद को बेहतर मान सकते है. किसी जगह किया धन निवेश अच्छे प्रतिफल के रूप में वापस मिल सकता है. 

Advertisement

रिश्ते:प्रिय के समक्ष प्रेम का इजहार कर सकते है. जल्द ही ये रिश्ते विवाह में परिवर्तित हो सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement