धनु (Sagittarius):-
Cards:-The Sun
यह वक्त खुशियां मनाने का है. आप जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे उसे कार्य में सफलता निश्चित ही आपको मिलेगी .आपके जीवन में चली आ रही सभी समस्याओं का समाधान अचानक से हो जाएगा सब कुछ जादू की तरह लगेगा. आपकी जो भी परेशानी इस वक्त थी चाहे आर्थिक हो सामाजिक हो या पारिवारिक हो सभी परेशानियों का समाधान धीरे-धीरे धीरे-धीरे होने लगेगा . अगर आप अविवाहित है तो किसी महिला द्वारा आपके लिए कोई विवाह प्रस्ताव आ सकता है .यह विवाह प्रस्ताव भविष्य में आप दोनों को उन्नति की मांग पर लेकर जाएगा, आप दोनों का सामंजस्य एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा रहेगा.
संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपतियों को यह शुभ समाचार शीघ्र मिल सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर होता जाएगा .घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं. मित्रों के साथ उत्सव बनाने के अनेकों मौके अब आपके सामने आएंगे .आप अपने कार्य क्षेत्र पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन में मान सम्मान यश और पहचान पाएंगे. सब कुछ बेहतर होने जा रहा है.खुद पर और अपने इष्ट पर भरोसा रखिए.
आपकी मेहनत ,परिश्रम, ईमानदारी ,लगन और हिम्मत का बेहतरीन प्रतिफल अब आपको मिलेगा. जीवन में उल्लास और उत्साह शामिल होंगे.खुश रहिए और दूसरों को भी खुश रखिए.जब हम खुश होते हैं . जीवन में आप जितनी दुआएं कमाएंगे, भविष्य में उन दुआओं का प्रतिफल उतना ही अच्छा आपको मिलेगा.अच्छे कर्म कीजिए.
अरुणेश कुमार शर्मा