Tarot Rashifal 11 May 2025 Vrishabh (Taurus): वृष राशि वालों को हो सकता आर्थिक लाभ, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal Vrishabh (Taurus): इस समय बढ़ती हुई उद्गीनता आपको कार्य से भटका रही है. किसी बड़े की मदद से नौकरी प्राप्त कर सकते है. नौकरी में पदोन्नति भी मिल सकती हैं. आपकी सफलता किसी को परेशान कर रही है. हो सकता हैं,कि सामने वाला आपको कार्यों में विघ्न डालने का प्रयास करें. संतान की शिक्षा को लेकर परेशान हो सकते हैं.

Advertisement
Taurus Tarot Horscope Taurus Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

वृषभ (Taurus):- Cards:- The Hierophant

जीवन में किसी बड़े के अनुभव और मार्गदर्शन की आवश्यकता महसूस कर रहे है. शुरू से ही अकेले अपने कार्यों को सफलता पूर्वक पूरा करते आएं है. अब भौतिकवादिता से दूर अध्यात्म की तरफ मन का झुकाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में किसी ऐसे गुरु या शिक्षक की मदद चाहते है. जो जिंदगी के दोनों महत्वपूर्ण पक्षों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने में आपकी मदद कर सकें. और आपके मन में शांति और सुकून कायम हो सके. इस समय बढ़ती हुई उद्गीनता आपको कार्य से भटका रही है. किसी बड़े की मदद से नौकरी प्राप्त कर सकते है. नौकरी में पदोन्नति भी मिल सकती हैं. आपकी सफलता किसी को परेशान कर रही है. हो सकता हैं,कि सामने वाला आपको कार्यों में विघ्न डालने का प्रयास करें. संतान की शिक्षा को लेकर परेशान हो सकते हैं. शादी के लिए अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. कोई छोटा सा व्यवसाय शुरू करने की योजना जीवनसाथी के साथ बना रहे है. जल्द ही इसको शुरू करने की तैयारी है. 

Advertisement

स्वास्थ्य: ज्यादा देर तक व्यायाम करना आपको थकान और कमजोरी  दे सकता हैं. थोड़ा विश्राम जरूरी है. 

आर्थिक स्थिति: दोस्तों की सलाह पर किया गया धन निवेश अच्छा प्रतिफल लेकर आ रहा है. किसी को बड़ी धनराशि उधार न दें. 

रिश्ते: विवाह के लिए आए रिश्तों में से किसी एक का चयन कर सकते हैं. ये व्यक्ति आपके कल्पना के जीवनसाथी की तरह ही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement