Tarot Rashifal 11 May 2025 Pisces (Meen): मीन राशि वालों को मिल सकता रुका हुआ धन, जानिए कैसा रहेगा दिन

Tarot Rashifal 11 May 2025 Meen: किसी गलत निर्णय के कारण व्यवसाय में आई आर्थिक हानि से बाहर निकलने के लिए इस उधार को लिया गया था. ये उधार आपने अपने साझेदार के साथ मिलकर लिया था. पर अब साझेदार इस उधार को चुकाने में कोई मदद नहीं कर रहा है. जिस कारण सामने वाले से कुछ और समय की मोहलत मांगने का प्रयास कर सकते है.

Advertisement
Pisces Tarot Horscope Pisces Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST

मीन (Pisces):- Cards:- Knight of Pentacles

किसी बड़ी मुसीबत के आने का अंदेशा हो रहा है. किसी व्यक्ति से लिया उधार समय पर न चुका पाने को लेकर चिंतित हो सकते हैं. किसी गलत निर्णय के कारण व्यवसाय में आई आर्थिक हानि से बाहर निकलने के लिए इस उधार को लिया गया था. ये उधार आपने अपने साझेदार के साथ मिलकर लिया था. पर अब साझेदार इस उधार को चुकाने में कोई मदद नहीं कर रहा है. जिस कारण सामने वाले से कुछ और समय की मोहलत मांगने का प्रयास कर सकते है. आपके व्यवहार और सम्मान के कारण सामने वाला अभी तक चुप है. परिजनों के साथ इस मामले से बाहर निकलने पर विचार कर रहे है. प्रिय के साथ विवाह की बात अच्छी नौकरी न होने के कारण अभी पक्की नहीं हो पाई है. इस बात को लेकर प्रिय थोड़ा नाराज़ बना हुआ है. नई और अच्छी नौकरी पाने की तलाश शुरू कर दी है. नौकरी में पदोन्नति की संभावना बनी हुई है. आपका पैसा कही अटका हुआ है. किसी व्यक्ति ने ईर्ष्या के चलते आपके चलते हुए काम में रुकावट पैदा कर दी है. जिसके चलते कार्य समय पर पूरा होने में दिक्कत हो सकती हैं. इस बात को लेकर मन काफी चिंतित है. 

Advertisement

स्वास्थ्य: पैरों में काफी सूजन आने लगी है. जिससे चलने फिरने में तकलीफ हो सकती हैं. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी नहीं है. किसी को दिया पैसा वापस नहीं मिल पाया है. 

रिश्ते: परिजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे है. किसी बिगड़े हुए रिश्ते को सुधारने की कोशिश कर सकते हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement