Tarot Rashifal 10 August 2024 Mithun (Gemini): मिथुन राशि वाले धन का निवेश सोच समझकर करें, ऐसा बीतेगा दिन

tarot horoscope 10 August 2024: पैसों को लेकर चली आ रही परेशानी अब समाप्त हो चली है. किसी परिचित महिला के सहयोग से मनचाही नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी में पदोन्नति काफी समय से रुकी हुई थी. एक महिला सहयोगी की मदद से पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि भी होती नजर आ रही है. आपको आपकी उपलब्धियों के लिए अभी हाल ही में पुरुस्कृत किया गया है. आपने अपनी मेहनत से अपने व्यवसाय को बहुत ऊंचाई तक पहुंचाया है.

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें आज मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मिथुन(Gemini):-
Cards:-Queen of pentacles

पैसों को लेकर चली आ रही परेशानी अब समाप्त हो चली है. किसी परिचित महिला के सहयोग से मनचाही नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी में पदोन्नति काफी समय से रुकी हुई थी. एक महिला सहयोगी की मदद से पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि भी होती नजर आ रही है. आपको आपकी उपलब्धियों के लिए अभी हाल ही में पुरुस्कृत किया गया है. आपने अपनी मेहनत से अपने व्यवसाय को बहुत ऊंचाई तक पहुंचाया है.

Advertisement

शुरू से ही आपको अपनी पहचान बनाने की इच्छा रही है. आपके लिए काफी अच्छा अवसर आ रहा हैं. जिससे आपको काफी आर्थिक लाभ होगा. आपके जीवन में किसी महिला के मार्गदर्शन से आपको काफी फायदा मिलेगा. ये महिला शुरू से ही आपका सहयोग करती हुई आई है. अब आप अपने मित्रों और परिजनों के साथ जल्द ही जश्न मनाने की तैयारी कर रहे है. आपने अपने परिजनों की सभी जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वाह किया है और आगे भी करेंगे. सभी लोग आपका काफी सम्मान करते है,साथ ही आपसे स्नेह भी रखते है. आपके लिए एक काफी अच्छे संभ्रांत परिवार से विवाह प्रस्ताव आया है. सभी लोग काफी खुश है. आप सबने इस विवाह को लेकर स्वीकृति दे दी है. 

स्वास्थ्य : सर्दी जुकाम काफी परेशान कर सकते है. गले में परेशानी हो सकती है. बाहर के खाने पानी से परहेज करें. 

Advertisement

आर्थिक स्थिति : माता की तरफ से काफी बड़ी धनराशि उपहार स्वरूप मिल सकती है. धन का निवेश सोच समझकर करे. व्यर्थ के खर्चे ना करें. 

रिश्ते : पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ सकता है. जीवनसाथी के साथ कही यात्रा पर जा सकते है. मित्र के घर मांगलिक आयोजन में शामिल होने का मौका मिल सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement