Tarot Rashifal 09 June 2025 Kanya(Virgo): कन्या राशि वालों को हो सकती है आर्थिक नुकसान, लेनदेन में सावधान रहें

Tarot Rashifal 09 June 2025 Kanya(Virgo): सभी बातों को उनके स्थान पर महत्व दें. किसी एक के कारण अन्य महत्वपूर्ण बातों को अनदेखा करना पतन की वजह बन सकता हैं. इस बात को समझकर आगे लक्ष्य निर्धारित करें.

Advertisement
Virgo Horoscope Virgo Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कन्या (Virgo):-
Cards:- The Devil

आप अपने जीवनसाथी के चयन पर अफसोस कर रहे हैं. प्रेम संबंध बनाते समय जो व्यक्ति आपके लिए अच्छा नज़र आ रहा था. आज विवाह के बाद उसने आपको परेशान करना शुरू कर दिया हैं. सामने वाला गुस्से में कर्कश वाणी और अपशब्दों का उपयोग करने से नहीं चूकता. कार्य क्षेत्र में आपकी बढ़ती प्रसिद्धि कुछ लोगों को आपके खिलाफ कर सकती हैं. आपने कठिन मेहनत, लगन और ईमानदारी से जो भी कुछ हासिल किया है. वो आपके कार्यों की सफलता में दिखता हैं. इस बात से आपके कुछ सहयोगी ईर्ष्या कर सकते हैं. प्रिय की तरफ बढ़ता आकर्षण आपको आपके कार्यों से विमुख कर सकता हैं. जीवन को संतुलित करने का प्रयास करें. सभी बातों को उनके स्थान पर महत्व दें. किसी एक के कारण अन्य महत्वपूर्ण बातों को अनदेखा करना पतन की वजह बन सकता हैं. इस बात को समझकर आगे लक्ष्य निर्धारित करें. जो बीत गया है. उसको याद कर खुद को दोषी न माने. बल्कि आगे से कोई ऐसी भूल चूक न हो. इस बात के लिए सजग रहें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: अत्यधिक धूम्रपान और तंबाकू का सेवन आपको किसी बड़ी बीमारी का शिकार बना सकते हैं. वक्त रहते ही इन आदतों पर नियंत्रण करने के प्रयास करें. 

आर्थिक स्थिति: किसी को इस समय उधार न दें और यदि किसी पर कोई राशि बकाया है, तो सामने वाले से इस विषय में बात करें. 

रिश्ते: भाभी की बहन के साथ अपने प्रेम संबंध को परिजनों से व्यक्त कर सकते हैं. हालांकि इसको स्वीकृति मिलेगी या नहीं. इस बात की आपको कोई कल्पना नहीं है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement