Tarot Rashifal 07 August 2025 Kanya(Virgo): कन्या राशि वालों के जीवन में बेकार के विचारों से अशांति बढ़ सकती है, स्वास्थ्य का ध्यान रखें

Tarot Rashifal 07 August 2025 Kanya(Virgo): आप अपने कार्य क्षेत्र में जितनी मेहनत करेंगे. आपको उतना ही परिणाम बेहतर मिलेंगे. कार्य क्षेत्र में कुछ नई तकनीकों को शामिल करना चाह रहे हैं. इन तकनीकों से संबंधित छोटी-छोटी बातों को सीखने का प्रयास कर सकते है. जरूरत से ज्यादा दूसरों पर निर्भरता कार्य क्षेत्र में कभी-कभी परेशानियां ला देती है.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कन्या (Virgo):-
Cards:- Eight of pentacles

यदि घर में जरूरत से ज्यादा सामान इकट्ठा हो. तो घर अव्यवस्थित होने लगता हैं. उसी तरह बेकार के विचारों से जीवन में अशांति बढ़ने लग सकती है. शुरू से चली आ रही आर्थिक परेशानियों के चलते व्यवहार में काफी कठोरता और गुस्सा बढ़ सकता हैं. आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए किसी नई नौकरी की शुरुआत कर सकते हैं. आप और आपके परिजन अपने पारंपरिक व्यवसाय को दूसरे रूप में शुरू करने के लिए योजना बना चुके हैं. शुरू में कुछ ज्यादा मेहनत करना पड़ सकती हैं. जल्द ही आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ता हुआ देखेंगे.

Advertisement

आप अपने कार्य क्षेत्र में जितनी मेहनत करेंगे. आपको उतना ही परिणाम बेहतर मिलेंगे. कार्य क्षेत्र में कुछ नई तकनीकों को शामिल करना चाह रहे हैं. इन तकनीकों से संबंधित छोटी-छोटी बातों को सीखने का प्रयास कर सकते है. जरूरत से ज्यादा दूसरों पर निर्भरता कार्य क्षेत्र में कभी-कभी परेशानियां ला देती है. अपने निर्णयों को स्वयं लेने का साहस रखें. दूसरों से सलाह ले सकते है. पर उनको जरूरत से ज्यादा जीवन में दखल न करने दें. किसी नए कार्य को शुरू करने के लिए किसी सरकारी अधिकारी से अनुमति चाह रहे है. प्रयास कीजिए. अनुमति मिल जायेगी. 

स्वास्थ्य: अत्यधिक कार्य स्वास्थ्य को खराब कर रहा है. कार्य के बीच थोड़ा विश्राम करके ऊर्जा को पुनः संचित कर सकेंगे. 

आर्थिक स्थिति: व्यवसाय में आई गति से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. अचानक से कही से धन लाभ हो सकता है. पूर्व में किए धन निवेश का अच्छा प्रतिफल मिल सकता है. 

Advertisement

रिश्ते: किसी रिश्ते में चल रहे मन मुटाव को खत्म करने का प्रयास कामयाबी दिला सकता है. परिजनों के साथ ग्रह शांति की पूजा करने की तैयारी कर सकते है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement