Tarot Rashifal 06 March 2025 Mithun(Gemini): मिथुन राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 06 March 2025 Mithun(Gemini): कई जगह शक्ति की जगह नीति से काम लेना आपके कार्य को सफल बनाएंगे. अपने क्रोध और चिड़चिड़ाहट पर नियंत्रण रखें. कुछ कार्य बहुत जल्दबाजी में पूरे नहीं किए जा सकते.

Advertisement
Gemini Horoscope Gemini Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

मिथुन (Gemini):- Cards:-King of Cups 

किसी भी परिस्थिति में चाहे वो आपके पक्ष में हो, या विपरीत हो. ज्यादा क्रोध या उत्साहित होने की जगह शांति से काम लेना अच्छे परिणाम देता है. कई जगह शक्ति की जगह नीति से काम लेना आपके कार्य को सफल बनाएंगे. अपने क्रोध और चिड़चिड़ाहट पर नियंत्रण रखें. कुछ कार्य बहुत जल्दबाजी में पूरे नहीं किए जा सकते. उनको धैर्य और संयम से ही पूरा करना पड़ता है. ये समय परिवर्तन का है. जीवन में एक नया जोश और ऊर्जा का अनुभव कर सकते है. इस ऊर्जा को सही दिशा में निर्दिष्ट करेंगे तो सफलता निश्चय ही प्राप्त करेंगे. कोई व्यक्ति आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.

Advertisement

आपके हर कार्य में उसकी सलाह ओर सहायता आपके कार्य को आसान बना सकती है. अभी के समय थोड़ी सी मेहनत करने पर भी आपको अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है. अपने सभी कार्यों पर पुनर्विचार करें और उन्हें तेज गति से आगे बढ़ाए. हो सकता है कि आप जितनी जल्दी किसी स्थिति में उत्साहित हो. उतनी ही जल्दी निरुत्साहित भी हो जाते है. इस आदत में परिवर्तन लाने का प्रयास करें. लड़ाई झगड़े या किसी कानूनी विवाद में फंसने की संभावना नाज़ आ रही है. सावधान रहें. 

स्वास्थ्य: बात बात पर चिड़चिड़ाना आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है. अपने खानपान में पौष्टिक और सादा भोजन का प्रयोग ज्यादा करने की कोशिश करें. 

आर्थिक स्थिति: किसी को बिना लिखापढ़ी के कोई भी धन राशि उधार न दे. ये आपको किसी विवाद में फंसा सकती है. 

Advertisement

रिश्ते: जीवनसाथी के क्रोध से मन आहत हो सकता है. अपने क्रोध पर नियंत्रण कर सामने वाले की परेशानी जानने का प्रयास करें. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement