टैरो राशिफल 06 जून 2025: मीन वाले शांत रहकर काम करें, जानें कैसा रहेगा दिन

Tarot horoscope 06 जून 2025: विचारों की उथल पुथल आपके जीवन में निराशा ला रही है.चारों तरफ लोग आपकी मजबूरी का फायदा उठा रहे है.मतलबी लोगों के साथ दूरी बनाएं.ऐसे रिश्ते जिसमें आपके सारे प्रयास एकतरफा है.उनके साथ अपने रिश्ते को सीमित करें.आपको हिम्मत और साहस के साथ आगे बढ़ना है.

Advertisement
Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious? Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली ,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मीन (Pisces):-
Cards:- Eight of swords

विचारों की उथल पुथल आपके जीवन में निराशा ला रही है.चारों तरफ लोग आपकी मजबूरी का फायदा उठा रहे है.मतलबी लोगों के साथ दूरी बनाएं.ऐसे रिश्ते जिसमें आपके सारे प्रयास एकतरफा है.उनके साथ अपने रिश्ते को सीमित करें.आपको हिम्मत और साहस के साथ आगे बढ़ना है.कार्य पूरा होने में विलंब हो सकता हैं.जिसके चलते मन में उदासीनता बन रही है.व्यवहार में परिवर्तन लाने का प्रयास करें.जरूरी कार्य के लिए कुछ यात्राएं  करना पड़ सकती है.ये यात्राएं आपके जीवन को काफी प्रभावित करेंगी.परिजनों  में आपस में पैसों को लेकर विवाद गहरा हो सकता हैं. अनुभव के आधार पर निर्णय लेने का प्रयास करें. भावनाओं में बहकर कोई भी कार्य न करें.क्रोध और तनाव की अधिकता आपके कार्य पूरा होने देने में परेशानी कर रही है. शांत रहकर कार्य को पूरा करने का प्रयास बेहतर रहेगा.

Advertisement

स्वास्थ्य :मौसम में बदलाव के  चलते बार-बार अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.सही चिकित्सीय परामर्श से बीमारी से लाभ मिल सकता हैं.

आर्थिक स्थिति: धन की आवक सामान्य रहेगी .कहीं अटका हुआ पैसा वापस मिलने की उम्मीद हो सकती है.किसी को उधार ना दे अन्यथा वापस नहीं मिलेगा.

रिश्ते : एक तरफ रिश्तो को निभा कर थक चुके हैं. आसपास स्वार्थ से भरे रिश्ते नजर आ सकते हैं.किसी मित्र को नौकरी मिलने की सूचना खुश कर सकती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement