मेष (Aries):-
Cards:- Temperance
आप किसी कीमती चीज को खो सकते हैं या फिर आपके जीवन में कुछ ऐसा घटित हो जाएं.जिससे एक बहुत बड़ा परिवर्तन आपके जीवन में आ सकता हैं. ऐसे समय धैर्य और संयम बनाए रखें.यदि कोई स्थिति आपके प्रतिकूल हो.तो घबराएं नहीं.यदि आपके प्रयास सकारात्मक होंगे.तो स्थितियां जल्द ही आपके अनुकूल होने लगेंगी.कार्य क्षेत्र में यदि किसी कार्य को लेकर जोखिमपूर्ण स्थिति बन रही है.तो सावधानी पूर्वक कार्यों को करें.जरा सी भी असावधानी आपके बने बनाए कार्य को खराब कर सकती हैं.अपने आसपास की परिस्थितियों पर नजर रखें.वरना चाहे कोई परिस्थिति हो या व्यक्ति या फिर कोई बुरी आदत.ये आपको कहीं का भी नहीं छोड़ेंगी.शीघ्रता में कोई भी निर्णय न लें और न ही किसी कार्य की शुरुआत जल्दबाजी में करें.हो सकता हैं, कि आपका कोई मित्र मुसीबत में है.और आपसे मदद मांगें.तो उसकी मदद अवश्य करें.
स्वास्थ्य: पूर्व की किसी बीमारी ने दोबारा परेशान करना शुरू कर दिया हैं.इस बार स्थिति थोड़ी ज्यादा गंभीर होने की वजह से किसी विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: जुए या बुरे व्यसनों को चलते पैसों का काफी नुकसान हो सकता हैं.इस कारण उधार मांगने की नौबत आ सकती हैं.
रिश्ते: धैर्य के साथ रिश्तों को बनाए रखें.यदि कोई व्यक्ति ज्यादा गुस्सैल हैं.तो उसके साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करें.
दिशा भटनागर