Tarot Rashifal 06 August 2025 Pisces (Meen): मीन राशि वाले धन का निवेश सही जगह करें, इस समय किसी के साथ लेनदेन न करें

Tarot Rashifal 06 August 2025 Pisces (Meen): अपने पक्ष को सही तरीके सामने रखने का प्रयास करेंगे.  किसी नए व्यक्ति से मुलाकात जल्द ही प्रेम संबंध में परिवर्तित हो सकती है.  निकट भविष्य में आप दोनों विवाह की योजना बना सकेंगे. परिवार में लंबे समय बाद नन्हे मेहमान के आगमन की सूचना से वातावरण खुशनुमा हो सकता है. 

Advertisement
आज का टैरो राशिफल आज का टैरो राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मीन  (Pisces):-
Cards:-The Star

जल्द ही एक छोटा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं इस व्यवसाय को शुरू करने की योजना कुछ समय से आपके मन में बनी हुई थी कार्य क्षेत्र में बढ़ता पक्षपात पूर्ण व्यवहार आपके मन में रुचि उत्पन्न कर सकता है जल्दी नई नौकरी मिलने की उम्मीद नजर आ रही है हो सकता है नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी प्राप्त हो जाए.  जल्दी कहानी छोटे बड़े अवसर आपके सामने आ सकते हैं.  सही अवसरों का चयन सूझबूझ से कीजिए. इन अवसरों को प्राप्त करने के लिए कार्य क्षेत्र में कुछ सहयोगियों के साथ आपका विवाद हो सकता है. यह विवाद कुछ अधिकारियों के सामने जाने की संभावना बन रही है.  

Advertisement

अपने पक्ष को सही तरीके सामने रखने का प्रयास करेंगे.  किसी नए व्यक्ति से मुलाकात जल्द ही प्रेम संबंध में परिवर्तित हो सकती है.  निकट भविष्य में आप दोनों विवाह की योजना बना सकेंगे. परिवार में लंबे समय बाद नन्हे मेहमान के आगमन की सूचना से वातावरण खुशनुमा हो सकता है. 

स्वास्थ्य: जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखेंगे.  बहुत ज्यादा ठंडी चीजों के उपयोग से आपके गले में काफी परेशानी बढ़ सकती है. 

आर्थिक स्थिति: छोटी-छोटी बचत कर अपने धन का निवेश सही जगह पर करेंगे.  इस समय किसी के साथ लेनदेन ना करें.  

रिश्ते: कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी के साथ चल रहे विवाह को आगे बढ़कर खत्म करने का प्रयास सफल हो सकता है. अपने व्यवहार में पहले से अधिक मधुरता और विनम्रता लाने की कोशिश कर सकते हैं.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement