Tarot Rashifal 06 August 2025 Makar(Capricorn): मकर राशि वाले सामने वाले का सच पहचानने की कोशिश करें, आपके परिवार को हानि पहुंचा सकता है

Tarot Rashifal 06 August 2025 Makar(Capricorn): जरा सी भी चूक काफी बड़ी आर्थिक संकट में डालने के लिए जिम्मेदार हो सकेगी. परिवार में आया नया व्यक्ति कुछ नए बदलाव लेकर आया है. जिस तरह वह सामने नजर आता है. असल में उसकी असलियत उस पार ही है. सामने वाले की असलियत को पहचानने का प्रयास करें.

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर टैरो कार्ड रीडर

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मकर (Capricorn):-
 Cards:- Seven of cups

किसी कार्य का होना उसकी साथ की परिस्थिति पर निर्भर करता हैं. इस समय दिल और दिमाग में काफी विभ्रम की स्थिति बनी हुई है. किसी कार्य को करना बेहतर भी रहेगा या नहीं. इस बात पर कोई सटीक निर्णय नहीं ले पा रहे है. आने वाले कुछ अवसर लुभावने है,या लाभदायक. इस बात को लेकर काफी अधिक दुविधा है. किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ इस विषय पर चर्चा करना इस दुविधा से बाहर निकाल सकेगा. व्यवसाय में प्रतिद्वंदियों ने काफी कश्मकश की स्थिति निर्मित कर दी है.

Advertisement

जरा सी भी चूक काफी बड़ी आर्थिक संकट में डालने के लिए जिम्मेदार हो सकेगी. परिवार में आया नया व्यक्ति कुछ नए बदलाव लेकर आया है. जिस तरह वह सामने नजर आता है. असल में उसकी असलियत उस पार ही है. सामने वाले की असलियत को पहचानने का प्रयास करें. मीठा बनकर वह आपके परिवार को लेकरअपनी गलत मंशा को पूरा न कर ले. लोगों को पहचानने का प्रयास करें. किसी पर भी अत्यधिक विश्वास कब आपके लिए परेशानी बन जाए. यह आप जान भी नहीं पाएंगे. आपके उच्च अधिकारियों का कुछ खास लोगों के प्रति झुकाव आपको काफी आहत कर सकता है. 

स्वास्थ्य:नींद का ना आना का एक बड़ी मुसीबत बनता जा रहा हैं. जिसके चलते कार्य करते समय मानसिक तनाव बढ़ता महसूस होने लगा हैं. 

आर्थिक स्थिति: किसी को दिया पैसा अटक चुका है. जिसके अभी वापस मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. 

Advertisement

रिश्ते: प्रिय ने अपने अतीत के रिश्ते को अपने इस रिश्ते पर हावी कर दिया है. जिसके चलते आप उससे नाराज हो सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement