Tarot Rashifal 06 August 2025 Kark(Cancer): कर्क राशि वालों की गलत निर्णय के चलते बड़ी धनराशि फंस सकती हैं, थोड़ा धैर्य और संयम रखें

Tarot Rashifal 06 August 2025 Kark(Cancer): थोड़ा सजग और चौकन्ने रहिए. किसी पर भी अंधविश्वास करना सही नहीं होगा. अपने निजी बातों को लोगों के साथ साझा न करें. चाहे वो आपके कितने की करीबी शुभचिंतक क्यों न हो. अपने मन में आई बातों को थोड़ा गोपनीय रखें. किसी बड़े बुजुर्ग के साथ आपकी मित्रता आपको कुछ अच्छे अनुभव दे सकती हैं.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कर्क (Cancer):-
Cards:- Knight of Pentacles 

शेयर बाजार में फंसा पैसा निकालने की अभी उम्मीद नजर नहीं आ रही हैं. किसी गलत निर्णय के चलते काफी बड़ी धनराशि फंस सकती हैं. इस समय थोड़ा धैर्य और संयम के साथ इस परेशानी से बाहर निकलने का समाधान सोचिए. किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें. कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी की मदद से किसी योजना को पूरा कर सकते हैं. कुछ लोग जो आपसे ईर्ष्या करते आए हैं. वो जल्द ही कोई ऐसा कदम उठा सकते हैं. जिससे आपके मान सम्मान को कम किया जा सकता हैं.

Advertisement

थोड़ा सजग और चौकन्ने रहिए. किसी पर भी अंधविश्वास करना सही नहीं होगा. अपने निजी बातों को लोगों के साथ साझा न करें. चाहे वो आपके कितने की करीबी शुभचिंतक क्यों न हो. अपने मन में आई बातों को थोड़ा गोपनीय रखें. किसी बड़े बुजुर्ग के साथ आपकी मित्रता आपको कुछ अच्छे अनुभव दे सकती हैं. उनका सहयोग आपको हमेशा ऊर्जावान बनाए रखता है. प्रिय के साथ थोड़ा दूरी हो सकती हैं. हो सकता हैं, कि आपका प्रिय अभी किसी अन्य शहर में हो. 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को बेहतर बनाए. अगर कोई स्वास्थ्य संबंधित परेशानी कुछ समय से हो रही है. तो उसे अनदेखा न करें. 

आर्थिक स्थिति:पैसों के मामले में अभी परेशानी बनी रह सकती है. इस समय किसी के साथ पैसों का लेनदेन न करें. समय अभी आपके विपरीत हैं. 

Advertisement

रिश्ते: जीवनसाथी की बेवजह की लड़ाई से परेशानी हो सकती है. जिसका असर आपके रिश्तों और कार्य पर पड़ सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement