मिथुन (Gemini):-
Cards:- King of Swords
तेज बुद्धि और कार्य कुशलता आपको काफी बेहतर परिणाम दे सकती हैं. कई बार कार्य क्षेत्र में परिश्रम से ज्यादा तीक्ष्ण बुद्धि से अच्छे परिणाम मिल सकते है. कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ना आसान नहीं लग रहा है. सामने आ रही चुनौतियों का सामना करना थोड़ा कठिन प्रतीत हो सकता हैं. पर ये समय कदम पीछे हटाने का नहीं हैं. विचारों को सकारात्मक बनते हुए सफलता प्राप्ति के लिए बेहतर योजना की तैयारी कर सकते हैं. सामने वाले को अपना पक्ष समझने का प्रयास करें. अपनी योजनाओं को तुरंत ही दूसरों के साथ साझा ना करें. थोड़ा समय योजना को शुरू कर उसके कार्यों का अवलोकन करें. और फिर किसी अपने को बताएं. कुछ परिवर्तन जीवन में आते हुए महसूस हो सकते हैं. कड़ी मेहनत और परिश्रम का प्रतिफल मनचाही पदोन्नति के रूप में मिलता नजर आ रहा है. पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि आपके उत्साह को दोगुना कर सकती है. विचारों की स्पष्ट और कार्य कुशलता उच्च अधिकारियों को आकर्षित करती आई है. कार्य क्षेत्र में मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. हड़बड़ी में कोई भी निर्णय न लें . सोच समझ कर अपने निर्णय को लेने का प्रयास करें.
स्वास्थ्य : पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है. किसी दुर्घटना के कारण शल्य चिकित्सा होने की संभावना बन रही है. सावधान रहें.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति अच्छे करने का प्रयास कर रहे हैं . पूर्व में किए धन निवेश का अच्छा प्रतिफल प्राप्त हो सकता है.
रिश्ते: जल्द ही कोई व्यक्ति आपसे मतलब का संबंध रखता दिखाएगा. उस व्यक्ति के साथ आपका काफी मधुरपूर्ण संबंध रहा है. इससे मन थोड़ा आहत हो सकता हैं.
दिशा भटनागर