Tarot Rashifal 05 June 2025 Kumbh(Aquarius): कुंभ राशि वालों का अटक सकता है पैसा, सावधान रहें

Tarot Rashifal 05 June 2025 Kumbh(Aquarius): सभी परिस्थितियों से दूर भागने की इच्छा रख रहे है. परिस्थितियां धीरे-धीरे प्रतिकूल हो सकती हैं. व्यवसाय में साझेदार के साथ कुछ गलतफहमियां हो सकती है.

Advertisement
कुंभ राशिफल कुंभ राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कुंभ(Aquarius):-
Cards :- Five of wands
 
अपने क्रोध और वाणी पर संयम रखने का प्रयास कीजिए. जल्द ही आपका सामना किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकता हैं. जो काफी गुस्सैल और अहंकारी हों. इस व्यक्ति का आगमन आपके कार्य क्षेत्र में या पारिवारिक जीवन में किसी महत्वपूर्ण रूप में होगा. सामने वाले से व्यर्थ के विवाद में पड़ने का प्रयास न करें. कार्य क्षेत्र में चल रही राजनीति मन में असंतोष बढ़ रहा है. एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में दूसरे को नुकसान पहुंचाना सही कार्य नहीं है. कार्य क्षेत्र में बिना दूसरे को चोट पहुंचाए बिना परिस्थितियों से सफलता पूर्वक बाहर निकलने का प्रयास कर सकते हैं. परिवार में चल रहा विवाद काफी तनाव उत्पन्न कर रहा है. सभी परिस्थितियों से दूर भागने की इच्छा रख रहे है. परिस्थितियां धीरे-धीरे प्रतिकूल हो सकती हैं. व्यवसाय में साझेदार के साथ कुछ गलतफहमियां हो सकती है. धैर्य और संयम के साथ सामने आ रही सभी  परिस्थितियों का सामना करें. जल्द ही सभी परिस्थितियों से बाहर सफलता पूर्वक बाहर निकलता हुआ पा सकते हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य : आंखों की समस्या  से परेशान हो सकते हैं. परिवार में नन्हे मेहमान की तबीयत को लेकर चिंता हो सकती है. वजन का अनियंत्रित होना परेशानियां बढ़ा सकता हैं. 

आर्थिक स्थिति: आपका पैसा कहीं अटक सकता हैं. व्यर्थ के खर्चो ने परेशानियां बढ़ा दी हैं. जीवनसाथी के साथ किसी व्यापार को शुरू करने की योजना बना सकते हैं. 

रिश्ते: ससुराल पक्ष के हस्तक्षेप के चलते जीवन साथी के साथ अनबन हो सकती हैं. मित्र के कारण किसी मुसीबत में फंस सकते हैं. परिजनों के साथ समय व्यतीत करेंगे. 


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement