Tarot Rashifal 05 August 2025 Kumbh(Aquarius): कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, व्यवसाय में साझेदारी लाभदायक साबित होगी

Tarot Rashifal 05 August 2025 Kumbh(Aquarius): कार्य में हुई असफलता के चलते मन काफी व्यथित हो सकता हैं. इन परिस्थितियों में इस बात का आकलन करने की आवश्यकता है. कि आपने कहां गलती की. मन में किसी कार्य को लेकर अवसाद बढ़ता जा रहा है. अपनी समस्या को सुलझाने के सभी प्रयास सफल होते महसूस हो रहे हैं.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कुंभ (Aquarius):-
Cards : Four of swords

कार्य में हुई असफलता के चलते मन काफी व्यथित हो सकता हैं. इन परिस्थितियों में इस बात का आकलन करने की आवश्यकता है. कि आपने कहां गलती की. मन में किसी कार्य को लेकर अवसाद बढ़ता जा रहा है. अपनी समस्या को सुलझाने के सभी प्रयास सफल होते महसूस हो रहे हैं. अपने निर्णय को मजबूती देने का प्रयास करें. किसी भी निर्णय से वापस लौटना संभव नहीं होता है. पूर्व की परिस्थितियों से बाहर निकाल कर वर्तमान को बेहतर बनाने का प्रयास करें. थोड़ा मुश्किल जरूर है. पर जल्द ही सब कुछ बेहतर होने लगेगा.

Advertisement

नकारात्मक लोगों के विचारों के कारण सोच में परिवर्तन आ चुका है. खुद को इन लोगों से दूर करके जीवन में सकारात्मक लाने का प्रयास करें. एक असफलता आपके जीवन को खत्म नहीं कर सकती. अपनी पुरानी उपलब्धियां को देखें. और आगे बढ़ाने के प्रयास मजबूत करें हताशा से उबर के लिए यह सभी उपाय आवश्यक है. मतलबी लोगों से दूरी बनाए. पूर्व में किसी के दिए धोखे का घाव से आप अभी तक उभर नही पाए है. 

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य समस्याएं लगातार बनी हुई है. पाचन संबंधी समस्या हो सकती है. पुरानी श्वास संबंधी परेशानियां सामने आ रही है. किसी पुरानी चोट का दर्द उभर सकता है. 

आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. व्यवसाय में साझेदारी लाभदायक साबित होगी. रुका हुआ पैसा वापस मिलने की उम्मीद है. 

रिश्ते : रिश्ते में झूठ और कपट का समावेश आपके रिश्ते को खराब कर गया है. किसी तीसरे व्यक्ति के आने से आपके रिश्ते में गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं. 

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement