Tarot Rashifal 04 March 2025 Dhanu (Sagittarius): व्यर्थ के चिंता-तनाव से दूर रहने का करें प्रयास, उधार वापस मिलने में होगी दिक्कत

Tarot Rashifal 04 March 2025 Dhanu (Sagittarius): कई बार छोटी छोटी बातों को जानबूझकर नजरंदाज करना बाद में बड़ी परेशानी बन कर सामने आ जाती है.आप सफलता के नशे में चूर होकर अपने अहंकार और हठ दोनों को काफी महत्व देते आए हैं.

Advertisement
Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious? Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

धनु (Sagittarius):-
Cards :- The Tower

किसी कार्य को शुरू करने से पूर्व उससे संबंधित जानकारी के प्रति अनभिज्ञ रहने की आदत कभी भी बड़ी परेशानी में डाल सकती है. कई बार छोटी छोटी बातों को जानबूझकर नजरंदाज करना बाद में बड़ी परेशानी बन कर सामने आ जाती है.आप सफलता के नशे में चूर होकर अपने अहंकार और हठ दोनों को काफी महत्व देते आए हैं.इन दोनों आदतों को खुद से दूर रखें.कार्य क्षेत्र में अपने मनोबल से हमेशा सफल होते आए है.और इसी बात का अहंकार आपको दूसरों से दूर ले जा सकता है. किसी बात को लेकर सजग रहने के लिए अंतर्मन बार-बार संकेतों के रूप में संदेश दे रहा है. यह ईश्वर को चेतवानी हो सकती है. आप इन बातों को अनसुना करके अपने लिए बड़ी मुसीबत को खड़ी कर सकते है. सभी को खुद से छोटा समझने की कोशिश लोगों से दूर करती जा रही है. किसी गलत निर्णय के चलते काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक हानि के साथ मान सम्मान की भी हानि होने की संभावना बनती नजर आ रही है. अपने व्यवहार को  लचीला और नम्र बनाए. ऐसे लोग जो आपके लिए परेशानियां बढ़ा सकते है. उनसे दूर रहिए. दूसरों की बातों को हमेशा अनसुना करने की  आदत आपको बदलने की जरूरत है. कई बार बातें हमारे हित में हो सकती है. किसी के उकसाने पर व्यर्थ के विवाद में उलझ सकते है.बिना बात की सच्चाई जांचे आगे बढ़ना रिश्तों में दूरियां ला सकता है.

Advertisement

स्वास्थ्य: व्यर्थ के तनाव और चिंता से दूर रहने का प्रयास कीजिए. नियमित दिनचर्या अपनाने का प्रयास कर सकते है.

आर्थिक स्थिति : धन की आवक काफी कम हो रही है. उधार दिया हुआ धन कहीं से भी वापस नहीं मिल पा रहा है. 

रिश्ते: जीवनसाथी के किसी अन्य के साथ संबंधों ने आपके दिल को काफी चोट पहुंचाई है. अपने परिजनों को इस स्थिति से अवगत करा सकते है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement