टैरो राशिफल 04 जून 2025: मीन वाले अपनी आदतों में लाएं बदलाव, जानें कैसा रहेगा दिन

Tarot horoscope 04 जून 2025: ईश्वर के फैसलों पर आपको हमेशा से ही विश्वास रहा है. कभी अगर कोई स्थिति बहुत परेशानी भरी भी रही.तो भी अपने उसका सामना डटकर किया.ईश्वर कभी किसी का बुरा नही करते.ऐसा आपका पूर्ण विश्वास है.जीवनसाथी के किसी अन्य के प्रेमसंबंध के चलते पारिवारिक जीवन कलहपूर्ण हो सकता हैं.

Advertisement
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today? Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली ,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मीन (Pisces):-

Cards:- Judgement 

ईश्वर के फैसलों पर आपको हमेशा से ही विश्वास रहा है. कभी अगर कोई स्थिति बहुत परेशानी भरी भी रही.तो भी अपने उसका सामना डटकर किया.ईश्वर कभी किसी का बुरा नही करते.ऐसा आपका पूर्ण विश्वास है.जीवनसाथी के किसी अन्य के प्रेमसंबंध के चलते पारिवारिक जीवन कलहपूर्ण हो सकता हैं.इस स्थिति में भी आप ने धैर्य और संयम बनाए रखा है. यह आपकी समझदारी का परिचायक हैं.आप शांति से इस समस्या से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ रहे है.क्रोध काफी कुछ खराब कर सकता है.इसलिए अपने अभी चुप्पी साध रखी है. आपके परिवार में संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद काफी बढ़ गया है. आपको बड़े बुजुर्ग लोगों के सहयोग से सामने वाले पक्ष को समझने की कोशिश करना चाहिए.आप अपने कार्य के प्रति निष्ठावान नही है,साथ ही आप समय के पाबंद भी नहीं है. यही आदतें आपको कार्य क्षेत्र पूरी तरह से सफल नहीं होने दे रही है.अपनी आदतों में बदलाव लाइए.कोशिश कीजिए अपने जीवन में संतुलन लाने की.जिससे आगे भविष्य में भी आपको आपके हर कार्य में सफलता प्राप्त हो.

Advertisement

स्वास्थ्य : दुर्घटना से चोट लगने की संभावना बनती नजर आ रही है. गर्भवती महिलाओं को चढ़ते उतरते समय सावधानी रखना चाहिए.

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति सही नही चल रही है. जिनसे पैसे उधार लिए है,वो लोग तकाजा कर सकते है.व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखिए.

रिश्ते: वक्त अनुकूल है.बिगड़े हुए रिश्तों को पुनःसुधारने का.हो सकता है,कि आपको कुछ लोगों की नफरत भी सहन करना पड़े.पर ये सब रिश्ते को वापस सुधार देंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement