सिंह (Leo):-
Cards:- The Empres
किसी प्रभावशाली महिला से अचानक हुई मुलाकात आपके कार्यों की सफलता को नया रूप दे सकती हैं.सामने वाला आपके कार्यों के लिए आपका बेहतर मार्गदर्शन कर सकता हैं.जल्द ही जीवन में नया प्रेम संबंध आ सकता हैं.इस व्यक्ति से आपकी पहचान पुरानी हैं.पर कभी भी सामने वाले ने आपके प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं किया था. माता पिता बनने की इच्छा रखने वाले दंपतियों का ये सपना जल्द ही पूरा हो सकता हैं.तो समय उत्तम है.अपने परिवार को आगे ले जाने के सपने को साकार कर सकते है.किसी भी कार्य में आ रही रुकावट अब समाप्त होती दिखेगी.अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर आगे बढ़े.अगर अतीत की किसी याद या हादसे से अभी तक परेशान है.तो अब आपको अपनी भावनात्मक शक्ति को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए.इस समय जिस कार्य में अपना ध्यान केंद्रित करेंगे.तो वह भविष्य के लिए अच्छा निवेश साबित होगा.यदि आप अपनी परिवार की जिम्मेदारी से दूर भागेंगे.तो आपके करीबी लोग आपसे दूर होते जाएंगे.आपके परिवार का सहयोग आपको आगे ले जाने में हमेशा आपके साथ रहेगा.विवाह के लिए अच्छा रिश्ता आ सकता है.सामने वाला आपकी इच्छा अनुरूप ही होगा.ऐसा आपको विश्वास है.
स्वास्थ्य: पाचन संबंधी परेशानियां लगातार बनी हुई है.जिसके चलते कार्यों में मन लग नहीं पा रहा है.चिकित्सक की सलाह आपको चाहित खानपान और नियमित दिनचर्या अपनाने की है.
आर्थिक स्थिति:लंबे समय से कुछ न कुछ आर्थिक परेशानियां चलती आ रही है.अब जाकर राहत की उम्मीद नजर आ रही है.
रिश्ते:संतान को लेकर बनी चिंता अब सुलझती नजर आ रही है.परिवार के साथ अपने रिश्तों को सुधारने का प्रयास कर सकते है.
दिशा भटनागर