Tarot Rashifal 04 August 2025 Kark(Cancer): कर्क राशि वालों को हो सकता है लाभ, धन की आवक अच्छी रहेगी

Tarot Rashifal 04 August 2025 Kark(Cancer): जीवनसाथी की बातों में आकर किसी रिश्ते को बिगाड़ लिया था. अब सच्चाई पता चलने पर सामने वाले को मानने का प्रयास कर सकते हैं. व्यवसाय में किसी मित्र के साथ साझेदारी हो सकती हैं.

Advertisement
कर्क राशिफल कर्क राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कर्क (Cancer):-

Cards:- Six of Cups

अतीत की यादों से बाहर निकालने के लिए किसी नए व्यक्ति का साथ मिल सकता हैं. इस साथी से कार्य क्षेत्र या अन्य किसी जगह मुलाकात हो सकती हैं. सामने वाले का मधुर स्वभाव और समझदारी आपको आकर्षित करेगी. जल्द ही ये मुलाकात अच्छी मित्रता में बदल सकती हैं. जीवन में कठिन परिस्थितियों के बाद अब नए बदलाव महसूस कर रहे है. पूर्व में परिजनों के साथ अपने गलत व्यवहार और कुछ गलत निर्णयों को लेकर शर्मिंदा हो सकते है. परिजनों से माफ़ी मांगने का प्रयास करेंगे. जीवनसाथी की बातों में आकर किसी रिश्ते को बिगाड़ लिया था. अब सच्चाई पता चलने पर सामने वाले को मानने का प्रयास कर सकते हैं. व्यवसाय में किसी मित्र के साथ साझेदारी हो सकती हैं. दोनों इस व्यवसाय को आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जल्द ही इसके अच्छे परिणाम सामने आ सकते हैं. संतान सुख की प्राप्ति हो सकती हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य:खानपान की अनियमितता और दिनचर्या को नियमित न करना स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण हो सकते हैं. गर्भवती महिलाएं अपने खानपान का ख्याल रखें.

आर्थिक स्थिति:माता से कीमती उपहार प्राप्त हो सकते हैं. धन की आवक अच्छी रहेगी.

रिश्ते:प्रिय के साथ मुलाकात हो सकती हैं. किसी बड़े बुजुर्ग की सलाह ले सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement