टैरो राशिफल 03 जून 2025: मिथुन वाले व्यवसाय को सुधारने का प्रयास करें, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 03 जून 2025: किसी परिस्थिति में खुद को इतना उलझा लिया है.कि सामने किसी भी स्थिति को समझने की कोशिश कर ही नहीं पा रहे हैं.और ना ही इस स्थिति से बाहर निकलने के किसी समाधान का खोजने का  प्रयास कर रहे हैं.चारों तरफ से घिर आई कठिनाइयों ने दिमाग को बंद सा कर दिया है.

Advertisement
Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious? Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली ,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

3.मिथुन (Gemini):-

Cards :- Eight of swords 

किसी परिस्थिति में खुद को इतना उलझा लिया है.कि सामने किसी भी स्थिति को समझने की कोशिश कर ही नहीं पा रहे हैं.और ना ही इस स्थिति से बाहर निकलने के किसी समाधान का खोजने का  प्रयास कर रहे हैं.चारों तरफ से घिर आई कठिनाइयों ने दिमाग को बंद सा कर दिया है.चाह कर भी खुद को इन चुनौतीपूर्ण परिस्थिति से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.अतीत में कुछ ऐसा घटित हुआ था.जिसकी यादों ने मन में डर पैदा कर दिया है.आगे बढ़कर अपनी आंखों पर बंधी डर की पट्टी को खोलने का प्रयास करें.सामने सभी परिस्थितियों के हल है.बस थोड़ा सा प्रयास उन्हें ढूंढने के लिए करना पड़ सकता है. विचारों को सकारात्मक बनाइए और संयम और धैर्य के साथ सामने की चुनौतियों से निपटने का रास्ता ढूंढे.परिजनों और मित्रों के सहयोग से आगे बढ़े. पूर्व में व्यवसाय में जो भी हानि हुई है. उससे सबक सीखकर व्यवसाय को पुनः सुधारने का प्रयास करें.जल्द ही सब ठीक होता दिखेगा.यदि कहीं भी परेशानी दिख रही है.तो उससे बाहर निकलने के लिए अपने सोचने के नजरिए में परिवर्तन लाने का प्रयास करें.

Advertisement

स्वास्थ्य : कार्य की अधिकता के चलते पेट से संबंधित किसी भी समस्या को नजरंदाज करते चले आ रहे है.जो कि आपके लिए बेहतर नही है.

आर्थिक स्थिति : खर्च की अधिकता रह सकती हैं.धन कमाने के नए साधन ढूंढने का प्रयास कर सकते हैं.

रिश्ते :  किसी तीसरे व्यक्ति के कारण आपके प्रिय के साथ आपके रिश्ते में गलतफहमियां  बढ़ने लगी है.इन गलतफहमियों को दूर कर आगे बढ़ें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement