टैरो राशिफल 03 जून 2025: कन्या वालों को रहना होगा सजग और सावधान, जानें कैसा रहेगा दिन

Tarot horoscope 03 जून 2025: कुछ गलत लोगों की संगत में फंस चुके हैं.जिसके चलते खुद के मान सम्मान पर ऊंगली उठ सकती है.कार्य क्षेत्र में आपके चरित्र को लेकर भी कुछ अफवाहें फैलाई जा सकती हैं.किसी अन्य व्यक्ति का नाम आपके साथ जुड़ने के कारण परिवार में खास तनाव बना हुआ हैं.ऐसे समय में आपकी जरा सी भी गलती काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं.

Advertisement
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will today be auspicious? Know from Tarot card reader for which zodiac signs will today be auspicious?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली ,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कन्या (Virgo):-

Cards:- Justice

किसी गलत आरोप के चलते आपको कार्य क्षेत्र से बिना किसी कारण के बाहर किया जा सकता हैं.इस बात को लेकर आप न्यायालय जा सकते हैं.आपको पूरा विश्वास हैं कि इसका फैसला आपके पक्ष में ही होगा.आपने अपना पक्ष पूरी मजबूती से सबके सामने रखा है.किसी के साथ मतभेद हो सकता है.जिसके कारण कोई तीसरा व्यक्ति  बीच में हस्तक्षेप करने आ सकता है.आप लोगों को  सजग और सावधान रहने की जरूरत है. परिवार में सगे संबंधियों के साथ संपत्ति को लेकर उपजा विवाद काफी बढ़ सकता है. आपसी समझौते की सभी कोशिशें विफल साबित हो सकती है. विवाद अब न्यायालय जा पहुंचा है.सभी सही निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे है. मित्रों की चालाकी के चलते आप किसी विवाद में फंसते फंसते बचे है. आप की सावधानी ने आपको एक बड़ी परेशानी में पड़ने से बचा लिया है. कार्य क्षेत्र में कुछ चुनौतियां अचानक से सामने आ सकती है. पीछे कदम न हटाए,बल्कि आगे बढ़कर सामना करें. इसका प्रतिफल आपको काफी अच्छा प्राप्त हो सकता है.

Advertisement

स्वास्थय : लगातार घटता वजन किसी बड़ी परेशानी की तरफ इशारा कर रहा है.इसलिए लिए खानपान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए.

आर्थिक स्थिति : आपके किसी निर्णय ने आपको काफी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है. किसी जगह किया धन का निवेश डूब सकता है.जिसके कारण आर्थिक हानि हो सकती है.

रिश्ते: पैसों को लेकर विवाद के चलते रिश्तों में दरार आ सकती है.आपके प्रेम संबंध में किसी गलतफहमी के चलते नाराजगी हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement