टैरो राशिफल 03 जून 2025: मीन वाले काम में जल्दबाजी न करें, जानें कैसा रहेगा दिन

Tarot horoscope 03 जून 2025: जीवन का एक चक्र पूरा होता नजर आएगा.कुछ रिश्ते दूर हो सकते हैं.एक नई शुरुआत होने वाली है.ऐसा आप महसूस कर रहे हैं.पुराने रुके हुए कार्यों को लेकर मन में  बनी चिंता कम होती दिखेगी.कुछ जिम्मेदारियां बोझ बनकर परेशान कर सकती है.उनको अब अच्छे से निर्वाह कर पाएंगे.

Advertisement
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today? Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली ,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मीन (Pisces):-

Cards:- Ten of wands

जीवन का एक चक्र पूरा होता नजर आएगा.कुछ रिश्ते दूर हो सकते हैं.एक नई शुरुआत होने वाली है.ऐसा आप महसूस कर रहे हैं.पुराने रुके हुए कार्यों को लेकर मन में  बनी चिंता कम होती दिखेगी.कुछ जिम्मेदारियां बोझ बनकर परेशान कर सकती है.उनको अब अच्छे से निर्वाह कर पाएंगे.किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह सही राह पर चलने में मदद कर सकती है. निराशा और उदासी मन पर हावी हो सकती है.कार्य क्षेत्र में किसी बात को लेकर सहयोगियों  से अनबन हो सकती है.कार्य की अधिकता के कारण क्रोध और तनाव बढ़ सकता है.बदले की भावना से कोई कार्य न करे.किसी भी तरह की जल्दबाजी  कार्य को पूरा करने में रुकावट पैदा कर सकती है. परिवार में किसी के विवाह को लेकर प्रयास शुरू हो सकते हैं.पर अभी तक कोई अच्छा विवाह प्रस्ताव नहीं मिल पाया है .जब किसी स्थिति में ऐसा महसूस होगा,कि अब कोई आशा नहीं है.तभी अचानक से नई शुरुआत हो सकती है. अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता के साथ कार्यों को पूरा करने का प्रयास कार्यों को नवीनता दे सकता है.

Advertisement

स्वास्थ्य :खानपान को लेकर बनी स्वास्थ्य समस्या के चलते कार्य भी प्रभावित होंगे. सही चिकित्सीय सलाह,नियमित दिनचर्या और उचित खानपान स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है.

आर्थिक स्थिति : कर्ज की अधिकता रह सकती है.परिवार में किसी की बीमारी के चलते खर्च बढ़ सकता है.संतान की उच्च शिक्षा पर आने वाले खर्च को लेकर चिंता हो सकती है.

रिश्ते : किसी रिश्ते का अंत हो सकता है. पारिवारिक कलह बढ़ सकता है.परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement