मकर (Capricorn):-
Card:- Five of Swords
कुछ लोग आपके प्रयासों में हमेशा कमी निकलने की कोशिश करते आए हैं.आपका कोई भी कार्य बिना विघ्न के पूरा ना हो. ऐसी उनकी हमेशा से ही मंशा रही हैं.हो सकता है किसी अच्छे अवसर को वो आपसे चालाकी से छीनने का प्रयास करें.अपनी योजनाओं को लेकर थोड़ा सजग रहें.यदि किसी व्यक्ति का व्यवहार आपसे साथ जरूरत से ज्यादा मीठा हैं.तो यहां आपको सतर्कता बनाए रखना चाहिए.कार्य या व्यक्तिगत जीवन से संबंधित किसी भी बात को सामने वाले के साथ सोच समझकर साझा करें.किसी पर भी अतिविश्वास ना करें.अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें. कार्य क्षेत्र में कुछ लोग आपकी बढ़ते हुए मान सम्मान से ईर्ष्या कर सकते हैं.इस ईर्ष्या के चलते आपकी गरिमा को भी नुकसान पहुंचने की चेष्टा कर सकते हैं.समय आपके प्रतिकूल है.इस समय किसी पर भी ज्यादा विश्वास करना नुकसान पहुंचा सकता हैं.ये समय आपको किसी भी विवाद में ना पड़ने की सलाह देते है.जल्दबाजी में कार्यों को पूरा न करें.आपको धैर्य और संयम के साथ कार्य करना चाहिए.
स्वास्थ्य : किसी पुरानी स्वास्थ्य समस्या ने काफी समय से परेशान कर रखा है.बिना चिकित्सीय सलाह के कोई भी औषधि का सेवन न करें.
आर्थिक स्थिति: किसी को उधार न दिलवाएं.विश्वास मै किया गया ये कार्य आपको मुसीबत में डाल सकता हैं.समय पर सामने वाला का पैसा न लौटना आपकी साख को प्रभावित करेगा.
रिश्ते : परिवार में किसी के विश्वासघात ने आपको अन्य लोगों के प्रति अविश्वास की भावना पैदा कर दी है.जिसके चलते काफी तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है.
दिशा भटनागर