Tarot Rashifal 03 August 2025 Kanya(Virgo): कन्या राशि वाले लापरवाही से बचें, जानें कैसा रहेगा दिन

Tarot Rashifal 03 August 2025 Kanya(Virgo): ऐसी स्थिति में जरूरत से अधिक अपनी सच्चाई दूसरों के सामने न रखें. जो आपको गलत मान रहे हैं. उनको आपका सच भी झूठ ही लगेगा. थोड़ा धैर्य और संयम रखें. सही समय पर सच सबके सामने आ जाएगा.

Advertisement
कन्या राशिफल कन्या राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कन्या (Virgo):-

Cards:- Five of pentacles

अंधविश्वासी लोगों की बातों में न आएं. आपका प्रिय आप पर हावी होने की कोशिश कर सकता हैं. इस स्थिति के बारे में सामने वाले से बात करें. हो सकता हैं, कि सामने वाला इस बात को लेकर नाराजगी दिखाए. लेकिन आपके लिए अपने आत्मसम्मान को बनाए रखना जरूरी हैं. परिवार में आपको लेकर कुछ गलत बातें हो सकती हैं. आपका कोई करीबी आपके खिलाफ आपके लोगों के कान भरने की कोशिश कर सकता हैं. जिसके चलते कुछ परिजन आपकी सही बात को भी झूठ मानने लग सकते हैं. ऐसी स्थिति में जरूरत से अधिक अपनी सच्चाई दूसरों के सामने न रखें. जो आपको गलत मान रहे हैं. उनको आपका सच भी झूठ ही लगेगा. थोड़ा धैर्य और संयम रखें. सही समय पर सच सबके सामने आ जाएगा. इतना विश्वास बनाए रखें. कार्य क्षेत्र में अपने कार्यों को गति दीजिए. अन्यथा आप निर्धारित समय पर सफलता के करीब भी नहीं पहुंच पाएंगे. जीवनसाथी को लेकर शक की वजह बन रही हैं. सामने वाला किसी बात को छुपा सकता हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य:अंगूठे में लगी चोट को लेकर लापरवाही न बरतें. ये मौसम स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह होने का नहीं हैं.

आर्थिक स्थिति:भाई को दिया धन उसने बुरे व्यसनों में खर्च कर दिया हैं. जिसके चलते उसके कर्जे उतरने पड़ सकते है.

रिश्ते: कार्य क्षेत्र में आया नया अधिकारी आपका पुरान मित्र निकल सकता हैं. इस समय दोनों के रिश्ते में दुविधा की स्थिति बनी हुई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement