Tarot Rashifal 02 June 2025 Mithun(Gemini): मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति ठीक हो सकती है, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 02 June 2025 Mithun(Gemini): किसी परिस्थिति वश किसी दूसरे जगह पर बसने की योजना बना रहे है. कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करने के बाद भी अपनी ईश्वर पर आस्था और विश्वास को कम नहीं होने दिया है.

Advertisement
Gemini Horoscope Gemini Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मिथुन (Gemini):-
Cards:- Eight of Cups 

पूर्व में प्रिय ने आपको धोखा दे दिया था. जिसके चलते आपने काफी समय मानसिक उथल पुथल में गुजारा. अब पुनः वो व्यक्ति आपकी जिंदगी में दस्तक दे रहा हैं. अतीत की बातों का दोहराव न करें. सामने वाला आपके विश्वास को ठेस पहुंचा सकता हैं. इस बात का ध्यान जरूर रखें. पूर्व के अनुभव से सीख कर थोड़ी सतर्कता बरते. ये समय कुछ रिश्तों में निर्णायक मोड लेकर आ सकता हैं. ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो सकती हैं. जिससे गुजरे बिना आगे बढ़ना मुश्किल हो सकता हैं. कुछ रिश्तों में अब पहले जैसी गर्माहट न रही हो. जिस कारण आप उस रिश्ते से दूर हो सकते हैं. यदि पूर्व में कार्य क्षेत्र में कोई गलती हो गई है. तो कोशिश करें कि उसका दोहराव ना हो. किसी परिस्थिति वश किसी दूसरे जगह पर बसने की योजना बना रहे है. कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करने के बाद भी अपनी ईश्वर पर आस्था और विश्वास को कम नहीं होने दिया है. जीवन में कुछ करने की उम्मीद और महत्वाकांक्षाओं को पूरी करने की इच्छा बनी हुई हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य:सीढ़ियों पर चढ़ते उतरते समय सावधानी रखें. चोट लगने संभावना बनी हुई हैं. 

आर्थिक स्थिति: व्यवसाय में साझेदारी आर्थिक स्थिति को बढ़ावा दे सकती हैं. व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखें. 

रिश्ते: पति पत्नी के बीच अलगाव की स्थिति बन सकती हैं. भाई बहनों के साथ किसी रोमांचक यात्रा पर जा सकते हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement