कर्क (Cancer):-
Cards:- Ten of Wands
अपनी क्षमता से अधिक कोई भी कार्य न करें. सामने वाले के मन में अपने लिए प्रशंसा प्राप्त करने के प्रयास में ज्यादा कार्य करना आपके कार्यों की सफलता को प्रभावित कर सकता हैं. अत्यधिक शारीरिक श्रम की जगह बुद्धि का उपयोग अधिक आवश्यक है. बुद्धि का सही उपयोग करके बिना ज्यादा श्रम किए कार्य को सुगमता से पूरा किया जा सकता हैं. अपनी समस्याओं का समाधान कुछ इस तरह से करने का प्रयास करें. कि समस्या भी सुलझ जाएं और आप पर अतिरिक्त बोझ भी ना पड़ें. यह समय सावधानी और धैर्य के साथ कार्य करने की सलाह देता हैं. जरा से असावधानी आपको दूसरों की नजरों में गिरा सकती हैं. कुछ लोग आपके कार्य से ईर्ष्या रख सकते हैं. जिसके चलते वो आपकी योजनाओं को विफल कर सकते हैं. कोशिश करें कि अपनी योजना को किसी के साथ साझा न करें. परिवार संबंधी निजी जानकारी भी किसी अन्य को ना दें. अंधविश्वासी लोगों के साथ अपने रिश्तों को सीमित रखें. जिस कार्य में परिश्रम अधिक और पारितोषिक कम हो. उसको करने से पहले थोड़ा सोच विचार कर लें.
स्वास्थ्य: कार्य की अधिकता और मानसिक तनाव के चलते स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा हैं. अपने खानपान का ख्याल रखें.
आर्थिक स्थिति: पिता से व्यवसाय में आर्थिक मदद मिल सकती है. जिससे व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद मिल सकती हैं.
रिश्ते: परिवार में किसी के विवाह को लेकर सभी लोग चिंतित है. सामने वाले की अधिक आयु विवाह के लिए परेशानी बनी हुई हैं.
दिशा भटनागर