धनु (Sagittarius):-
Cards:- Nine of Cups
जल्द ही किसी पुरानी महत्वाकांक्षा के पूरे होने से मन प्रसन्न होगा. अचानक से मिली ये खबर न केवल प्रसन्नता देगी साथ ही आपको आश्चर्यचकित भी कर सकती हैं. परिवार में लंबे समय बाद किसी करीबी व्यक्ति का आगमन हो सकता हैं. नए रिश्ते बनेंगे. कार्य क्षेत्र में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि भी मिलने की उम्मीद नजर आ सकती हैं. चारों तरफ एक सुखमय वातावरण निर्मित होता महसूस कर सकते हैं. कुछ कार्य जो लंबे समय से अटके पड़े हुए थे. उन कार्यों में धीमी-धीमी गति नजर आ सकती हैं. जो लोग कभी आपके विरुद्ध थे. वो भी आप आपको अपने पक्ष में नजर आ सकते हैं. राजनीति के क्षेत्र में उतरने का प्रयास कर सकते हैं. किसी अनुभवी व्यक्ति का साथ इस राह में आपका मार्गदर्शन कर सकता हैं. नई संपत्ति को खरीदने पर परिजनों से राय मशवरा कर सकते हैं. इस संपति को खरीदने की आपकी इच्छा एक लंबे समय से बनी हुई हैं. आपको अनुभव हो रहा हैं, कि जल्द ही आपकी ये इच्छा पूरी हो जाएगी.
स्वास्थ्य: पैरों में दर्द के कारण चलने में परेशानी महसूस कर सकते हैं. किसी अच्छे चिकित्सक की सलाह लेंगे.
आर्थिक स्थिति: चार पहिया वाहन खरीदने पर विचार कर सकते हैं. संतान की उच्च शिक्षा के लिए धन की व्यवस्था कर सकते हैं.
रिश्ते: प्रेम संबंध को विवाह में परिवर्तित कर सकते हैं. किसी बड़े के साथ मतभेद हो सकता हैं.
दिशा भटनागर