Tarot Rashifal 02 August 2025 Kark(Cancer): कर्क राशि वालों को किसी पर अंधविश्वास करने से नुकसान हो सकता है, सेहत का ध्यान रखें

Tarot Rashifal 02 August 2025 Kark(Cancer): आपका कोई अपना आपके साथ विश्वास घात करने की मंशा रखता हैं. किसी के साथ अपनी योजनाओं का साझा ना करें. धैर्य और संयम के साथ संभल कर परिस्थितियों का सामना करना चाहिए. लोभ और लालच को जीवन से दूर रखने का प्रयास करें.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कर्क (Cancer):-
Cards:- The Devil

कुछ सोच की नकारात्मकता और कुछ दूसरे की बातों को मन पर लेना. इन दोनों बातों से खुद को दूर रखें. इससे विचारों में बढ़ी नकारात्मकता आपके लिए परेशानी बन सकती हैं. वर्तमान समय आपके अनुकूल नहीं है. आपके अतिवादी विचारों एवं अत्यधिक सुख की चाहत ने आपको समस्या ग्रस्त कर दिया है. मन में असंतोष बढ़ने लगा है. जीवन में हर चीज को ज्यादा प्राप्त करने का लालच बढ़ रहा है. किसी के ऊपर अंधविश्वास करना आपको आर्थिक नुकसान और धोखा दे सकता है.

Advertisement

आपका कोई अपना आपके साथ विश्वास घात करने की मंशा रखता हैं. किसी के साथ अपनी योजनाओं का साझा ना करें. धैर्य और संयम के साथ संभल कर परिस्थितियों का सामना करना चाहिए. लोभ और लालच को जीवन से दूर रखने का प्रयास करें. किसी भी प्रकार के व्यसन या अन्य कोई लत जो आपको लग चुकी है. उससे मुक्त होने की कोशिश करें. जीवन के हर क्षेत्र में संतुलन लाने का प्रयास करें. 

स्वास्थ्य : पाचन से संबंधित किसी परेशानी से ग्रस्त हो सकते हैं. जरूरत से ज्यादा तला भुना और मीठा खाना खाना आपके लिए मुसीबतें बढ़ा सकता हैं. 

आर्थिक स्थिति: बुरे व्यसनों और आदतों पर नियंत्रण न रखने के कारण आर्थिक हानि हो सकती है. दूसरों की देखा देखी खर्चा करना परेशानी बढ़ा सकता हैं. 

रिश्ते : प्रेमी के साथ अच्छा वक्त व्यतीत कर सकते हैं. परिवार के साथ अच्छी यात्रा की योजना बन सकती हैं. वैवाहिक जीवन में सुधार आ रहा है. 

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement