कन्या (Virgo):-Cards :- Seven of cups
जीवन में कई सारे लोगों से मित्रता के चलते कई बार काफी दुविधा होने लगती है. ये सभी लोग अलग-अलग क्षेत्रों ओर सोच के है. इसमें से सही मित्र की पहचान करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है. चारों तरफ के लोग अपने-अपने स्वार्थ को लेकर आपके साथ है. किसी बात पर बोला झूठ अचानक आपके प्रिय के सामने आ सकता है. सामने वाले ने आपको सही राह का चयन करने का निर्णय लेने को कहा है. सही निर्णय लेने में दुविधा हो सकती है. इन सब परिस्थितियों के चलते अवसाद की स्थिति बनती नजर आ रही है. नौकरी में आने वाले कई अवसर लुभावने मौके लेकर आ सकते है.
किसी एक का चयन सोच विचार कर करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़ें. मन में आध्यत्म की तरफ झुकाव बढ़ता हुआ महसूस होगा. ईश्वर में आस्था और विश्वास बढ़ सकता है. परिजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करने की योजना पर कार्य कर सकते है. किसी धार्मिक स्थल की यात्रा की तैयारी कर सकते है.
स्वास्थ्य : छोटी मोटी स्वास्थ्य समस्याएं उभर सकती है. पिता के स्वास्थ्य का खास ख़्याल रखें. परिवार में किसी के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंता रह सकती है.
आर्थिक स्थिति : धन की आवक को लेकर कुछ परेशानी हो सकती है. आपका धन किसी जगह पर अटक सकता है. उसको प्राप्त करने के लिए आपको काफी प्रयास करने पड़ सकते है.
रिश्ते: सही लोगों की संगत हमेशा जीवन को प्रभावित करती है. आपकी सोच और व्यवहार पर संगत का काफी बड़ा प्रभाव पड़ता है.
दिशा भटनागर