तुला (Libra):-
Cards:- Five of pentacles
कुछ कार्यों में उनके पूरा होने से स्थितियां विपक्ष में हो जाती है. उस स्थिति में ना चाह mते हुए भी उन कार्यों से खुद को दूर करना पड़ता है. हालांकि ये बात आपके लिए कभी कभी अच्छी भी साबित हो जाती है. व्यवहार में मीनमेख निकालने की आदत से परिजन अब परेशान हो चुके है. जीवनसाथी इस बात के चलते थोड़ा नाराज़ बना हुआ है. परिवार में किसी के विवाह संबंध में आपके दरार डालने की कोशिश के चलते सामने वाले ने आपसे अपने सारे रिश्ते तोड़ दिए है. कोई भी अभी सीधे मुंह बात ही नहीं करना चाहता है. कार्य क्षेत्र में कुछ कार्यों में रुकावट आने लगी है. लंबे समय से किसी अन्य स्थिति के चलते ये कार्य सही गति से नहीं चल पा रहा था. उच्च अधिकारियों द्वारा इस कार्य की जानकारी मांगने से आपको चिंता होने लगी है. किसी सहयोगी से इस कार्य को लेकर मदद मांग सकते है. वैसे आपको इस मदद के मिलने की उम्मीद कम नजर आ रही है.
स्वास्थ्य:आपका या जीवनसाथी का स्वास्थ्य काफी खराब हो सकता है. लापरवाह स्वभाव के चलते खानपान में किसी भी चीज का परहेज न करना आपको अस्वस्थ्य कर सकता है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है. रुके हुए पैसे अभी वापस नहीं मिल रहे है.
रिश्ते: परिवार में सभी के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल सकता है. सभी ज्यादा से ज्यादा पाने की होड़ में रिश्तों को खराब कर रहे है.
दिशा भटनागर